ETV Bharat / state

सैयदराजा लूटकांड के मास्टमाइंड समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, 13 लाख की लूट को दिया था अंजाम

चंदौली में सैयदराजा लूटकांड मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने 6 जून को

ईटीवी भारत
लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 7:41 PM IST

चंदौली: जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. 13 लाख की लूट के मामले में शनिवार को फरार चल रहे गिरोह के मुखिया समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधियों के कब्जे से 3 लाख रुपये की बाइक और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

सैयदराजा थाना क्षेत्र में 6 जून को बाइक सावर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी के मुनीम को गोली मारकर उससे 13 लाख रुपये लूटे थे. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. गोली मुनीम के पैर में लगने की वजह से वह बच गया था. इस घटना से पुलिस महकमे हड़कंप मच गया था. चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल और आईजी ने मामले में जांच कर जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सैयदराजा लूटकांड में शामिल आरोपी नौबतपुर मॉडल शॉप पर पहुंच कर रुपये का बंटवारा करने वाले है.

मामले में स्वाट टीम और सैयदराजा पुलिस ने टीम गठित कर दबिश दी और 5 शातिर आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट के करीब 3 लाख रुपये और एक देशी तमंचा, 4 अवैध असलहा बरामद किए. इसके साथ ही 5 एंड्रायड मोबाइल और लूट की घटना में शामिल 3 अपाचे बाइक जब्त की. इसके लिए एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: IPS Officer Transfer: अयोध्या और गोरखपुर समेत 14 जिलों के कप्तान बदले गए


आरोपियों ने बताया कि उन्हें पता चला नौबतपुर का पेट्रोल पंप संचालक सैयदराजा के भारतीय स्टेट बैंक खाते में एक करोड़ रुपये जमा करने वाला है. इसके बाद 4 जून को सभी अपराधियों ने पेट्रोल पंप से बैंक तक रेकी की. 6 जून को दिन रणवीर, गोलू और विकास को बैंक के बाहर मौजूद रहने को कहा गया था. इनका काम पार्टी के आने की सूचना देना और विशेष परिस्थिति में मदद करना था. लूट को अंजाम देने की जिम्मेदारी गैंग के सरगना अभिनेष पांडेय और पिंटू यादव की थी. मुख्य गिरोह को कवर करने का काम अनिल , पवन और राहुल को दिया गया था.

गिरोह के सरगना अभिनेष पांडेय मौके पर पिस्टल लेकर पहुंचा और कर्मचारी पर फायर झोंक कर रुपये से भरा बैग छीन लिया. पिंटू यादव पहले से ही बाइक स्टार्ट किए हुए था. दोनों बदमाश बिहार की तरफ भाग गए. इसके बाद बैंक के बाहर मौजूद तीनों बदमाश काले रंग की अपाचे बाइक से फरार हो गए. इसके पहले सभी बदमाशों ने कुदरा बिहार में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट की थी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. 13 लाख की लूट के मामले में शनिवार को फरार चल रहे गिरोह के मुखिया समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधियों के कब्जे से 3 लाख रुपये की बाइक और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

सैयदराजा थाना क्षेत्र में 6 जून को बाइक सावर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी के मुनीम को गोली मारकर उससे 13 लाख रुपये लूटे थे. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. गोली मुनीम के पैर में लगने की वजह से वह बच गया था. इस घटना से पुलिस महकमे हड़कंप मच गया था. चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल और आईजी ने मामले में जांच कर जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सैयदराजा लूटकांड में शामिल आरोपी नौबतपुर मॉडल शॉप पर पहुंच कर रुपये का बंटवारा करने वाले है.

मामले में स्वाट टीम और सैयदराजा पुलिस ने टीम गठित कर दबिश दी और 5 शातिर आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट के करीब 3 लाख रुपये और एक देशी तमंचा, 4 अवैध असलहा बरामद किए. इसके साथ ही 5 एंड्रायड मोबाइल और लूट की घटना में शामिल 3 अपाचे बाइक जब्त की. इसके लिए एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: IPS Officer Transfer: अयोध्या और गोरखपुर समेत 14 जिलों के कप्तान बदले गए


आरोपियों ने बताया कि उन्हें पता चला नौबतपुर का पेट्रोल पंप संचालक सैयदराजा के भारतीय स्टेट बैंक खाते में एक करोड़ रुपये जमा करने वाला है. इसके बाद 4 जून को सभी अपराधियों ने पेट्रोल पंप से बैंक तक रेकी की. 6 जून को दिन रणवीर, गोलू और विकास को बैंक के बाहर मौजूद रहने को कहा गया था. इनका काम पार्टी के आने की सूचना देना और विशेष परिस्थिति में मदद करना था. लूट को अंजाम देने की जिम्मेदारी गैंग के सरगना अभिनेष पांडेय और पिंटू यादव की थी. मुख्य गिरोह को कवर करने का काम अनिल , पवन और राहुल को दिया गया था.

गिरोह के सरगना अभिनेष पांडेय मौके पर पिस्टल लेकर पहुंचा और कर्मचारी पर फायर झोंक कर रुपये से भरा बैग छीन लिया. पिंटू यादव पहले से ही बाइक स्टार्ट किए हुए था. दोनों बदमाश बिहार की तरफ भाग गए. इसके बाद बैंक के बाहर मौजूद तीनों बदमाश काले रंग की अपाचे बाइक से फरार हो गए. इसके पहले सभी बदमाशों ने कुदरा बिहार में स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट की थी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.