ETV Bharat / state

रविवार को मिले 408 कोरोना पॉजिटिव, 4 की मौत - चंदौली कोरोना समाचार

चंदौली में रविवार को 408 कोरोना पॉजिटिव केस मिले और 4 लोगों की मौत हो गई. जिले में एक्टिव केस की संख्या 3416 हो गई है.

चंदौली में रविवार को मिले 408 कोरोना मरीज
चंदौली में रविवार को मिले 408 कोरोना मरीज
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 11:19 AM IST

चंदौली: जनपद में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में फिलहाल कोई कमी नहीं आई है. रविवार को 408 संदिग्ध व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई. इन संक्रमितों में 09 बच बालक, 06 बालिकाएं, 108 महिला और 285 पुरुष शामिल हैं.

बाहर से आने वाले लोगों में मिल रहा संक्रमण

संक्रमितों में ज्यादातर लोकल या बाहरी राज्यों से ट्रैवलिंग कर जनपद पहुंचे हैं. बरहनी ब्लॉक में 22, चहनिया में 23, चकिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 45 व नगरीय क्षेत्र में 08 संक्रमित मिले हैं. इसी प्रकार चन्दौली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 69 व नगरीय क्षेत्र में 27, धानापुर ब्लॉक के 16, नियामताबाद ब्लॉक में 23, सकलडीहा ब्लॉक में 29, शहाबगंज ब्लॉक में 14 और हमेशा की तरह पीडीडीयू नगर में सबसे ज्यादा 132 मामले सामने आए हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना से लड़ाई में ब्रिटेन ने दिया भारत का साथ, भेज रहा ऑक्सीजन कंटेनर्स और वेंटिलेटर्स

अब तक कुल 112 की मौत

जिला प्रशासन ने संक्रमितों के सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है. रविवार को कुल 711 नमूने लिए गए. 408 नए संक्रमित मिलने के साथ 448 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं. हालांकि चार मरीजों की मृत्यु भी हुई जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है. नए संक्रमित मिलने से जनपद में अब तक कोविड के कुल केस की संख्या 10,627 हो गई है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 3416 है. अब तक 7,099 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं अब तक कुल 112 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.

चंदौली: जनपद में कोरोना संक्रमण के ग्राफ में फिलहाल कोई कमी नहीं आई है. रविवार को 408 संदिग्ध व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई. इन संक्रमितों में 09 बच बालक, 06 बालिकाएं, 108 महिला और 285 पुरुष शामिल हैं.

बाहर से आने वाले लोगों में मिल रहा संक्रमण

संक्रमितों में ज्यादातर लोकल या बाहरी राज्यों से ट्रैवलिंग कर जनपद पहुंचे हैं. बरहनी ब्लॉक में 22, चहनिया में 23, चकिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 45 व नगरीय क्षेत्र में 08 संक्रमित मिले हैं. इसी प्रकार चन्दौली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र में 69 व नगरीय क्षेत्र में 27, धानापुर ब्लॉक के 16, नियामताबाद ब्लॉक में 23, सकलडीहा ब्लॉक में 29, शहाबगंज ब्लॉक में 14 और हमेशा की तरह पीडीडीयू नगर में सबसे ज्यादा 132 मामले सामने आए हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरोना से लड़ाई में ब्रिटेन ने दिया भारत का साथ, भेज रहा ऑक्सीजन कंटेनर्स और वेंटिलेटर्स

अब तक कुल 112 की मौत

जिला प्रशासन ने संक्रमितों के सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है. रविवार को कुल 711 नमूने लिए गए. 408 नए संक्रमित मिलने के साथ 448 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं. हालांकि चार मरीजों की मृत्यु भी हुई जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है. नए संक्रमित मिलने से जनपद में अब तक कोविड के कुल केस की संख्या 10,627 हो गई है. इनमें एक्टिव केस की संख्या 3416 है. अब तक 7,099 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं अब तक कुल 112 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.