चंदौली: जिले के नौगढ़ इलाके में बड़ा हादसा सामने आया है. घर की पुताई के लिए जंगल में मिट्टी खोदते समय टीला ढहने से मलबे में दबकर 3 लोगों की मौत हो गई. साथ ही एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी भी मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर एसडीएम और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. धनतेरस के दिन हुए इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्य तेजी से संचालित करने के निर्देश देते हुए कहा कि हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था की जाए.
दरअसल, नौगढ़ थाना क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा निवासी शिव कुमार (50), दूधनाथ विश्वकर्मा (48) रितेश (8) आशीष (10) अन्य गांव के लोगों के साथ घर की पुताई के लिए मंगलवार को बंधी के निकट जंगल में टीले से पीली मिट्टी खोदने गए थे. मिट्टी खोदते समय 10 बजे अचानक टीला ढह गया. जिसमे तीन लोग दब गए. जबकि आशीष घायल हो गया.
मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. लोगों ने फावड़ा व कुदाल से मिट्टी खोदकर बाहर निकालने का असफल प्रयास किया. इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू शुरू किया. जिसमें 3 लोगों को बाहर निकाला. लेकिन तब शिव कुमार (50), दूधनाथ विश्वकर्मा (48) रितेश (8) सांसे थम चुकी थीं. इस दौरान घायल आशीष को आनन-फानन में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां हालत गम्भीर देख उसे चकिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन शाम तक इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-गाजीपुर में भीषण सड़क हादसे में 6 की मौत, कई घायल
घटना की घटना गंभीरता को देखते हुए एसडीएम नौगढ़ डॉ अजय शर्मा, एसपी चंदौली अंकुर शर्मा ने मौका मुआयना कर परिवार को हरसंभव मदद का ढांढस बंधाया.वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चन्दौली के नौगढ़ थाना क्षेत्र मिट्टी का टीला ढहने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
इस बाबत एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के उदितपुर सुर्रा गांव में मिट्टी का टीला ढहने से चार लोगों की मौत हो गई है. सभी शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप