ETV Bharat / state

महाकुंभ पर अखिलेश के फर्जी आंकड़े वाले बयान पर अपर्णा यादव का पलटवार, कहा- वह खुद नहीं जा रहे इसलिए उन्हें भीड़ नहीं दिख रही - AKHILESH APARNA YADAV

इटावा में पहुंचीं राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, कहा- महाकुंभ सनातन का सबसे बड़ा आयोजन.

अपर्णा यादव का अखिलेश के बयान पर पलटवार.
अपर्णा यादव का अखिलेश के बयान पर पलटवार. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 8:43 AM IST

इटावा : राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव सोमवार को शहर में पहुंचीं. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर से महाकुंभ पर दिए गए बयान पर उन्होंने निशाना साधा. कहा कि वह खुद नहीं जा रहे हैं, इसलिए उनको भीड़ नहीं दिख रही है. ऐसी जगहों पर भीड़ नहीं होती हैं, भक्त होते हैं. भक्त और भीड़ में फर्क होता है.

अपर्णा यादव ने अखिलेश पर साधा निशाना. (Photo Credit; ETV Bharat)

अपर्णा यादव ने कहा कि उनको भीड़ की आदत है. हम लोगों को आदत है कि हम भक्तों को देखना चाहते हैं. हम लोग चाहते हैं कि गंगा में जो भी स्नान करे, वह भक्त बनकर निकले, और सनातन का ही हो जाए. महाकुंभ में जाने वाले सभी सनातन के भक्त हैं, वे सनातन संस्कृति की दिव्यता-भव्यता को समझते हैं, चाहे वे माला जपने जा रहा हो, या माला बेचने जा रहे हों.

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने आगे बताया कि योगी सरकार की ओर से महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कहा कि यह सनातन का बड़ा आयोजन है. यहां सनातन का मंचन हो रहा है, मां गंगा का स्नान करने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. केवल देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग पहुंच रहे हैं. इसका पूरा श्रेय पीएम मोदी और सीएम योगी को जाता है.

बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हाल ही में मीडिया के समक्ष बयान दिया था. उन्होंने महाकुंभ को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. कहा था कि मेले की भीड़ पर सरकार का आंकड़ा फर्जी है. कई ट्रेनें खाली जा रही हैं. भाजपा झूठे दावे कर रही है.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले- बीजेपी वाले कैसा निर्माण करा रहे, बनने से पहले ही गिर जा रहा

इटावा : राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव सोमवार को शहर में पहुंचीं. इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव की ओर से महाकुंभ पर दिए गए बयान पर उन्होंने निशाना साधा. कहा कि वह खुद नहीं जा रहे हैं, इसलिए उनको भीड़ नहीं दिख रही है. ऐसी जगहों पर भीड़ नहीं होती हैं, भक्त होते हैं. भक्त और भीड़ में फर्क होता है.

अपर्णा यादव ने अखिलेश पर साधा निशाना. (Photo Credit; ETV Bharat)

अपर्णा यादव ने कहा कि उनको भीड़ की आदत है. हम लोगों को आदत है कि हम भक्तों को देखना चाहते हैं. हम लोग चाहते हैं कि गंगा में जो भी स्नान करे, वह भक्त बनकर निकले, और सनातन का ही हो जाए. महाकुंभ में जाने वाले सभी सनातन के भक्त हैं, वे सनातन संस्कृति की दिव्यता-भव्यता को समझते हैं, चाहे वे माला जपने जा रहा हो, या माला बेचने जा रहे हों.

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने आगे बताया कि योगी सरकार की ओर से महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कहा कि यह सनातन का बड़ा आयोजन है. यहां सनातन का मंचन हो रहा है, मां गंगा का स्नान करने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. केवल देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग पहुंच रहे हैं. इसका पूरा श्रेय पीएम मोदी और सीएम योगी को जाता है.

बता दें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हाल ही में मीडिया के समक्ष बयान दिया था. उन्होंने महाकुंभ को लेकर सरकार पर निशाना साधा था. कहा था कि मेले की भीड़ पर सरकार का आंकड़ा फर्जी है. कई ट्रेनें खाली जा रही हैं. भाजपा झूठे दावे कर रही है.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले- बीजेपी वाले कैसा निर्माण करा रहे, बनने से पहले ही गिर जा रहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.