चंदौली : डीएम संजीव सिंह ने शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सीएमओ सहित 35 कर्मचारी अनुपस्थित मिले. डीएम ने अनुपस्थित मिले सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया. उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. डीएम ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए संविदाकर्मी और सहायक स्टाफ को गंभीरता से ड्यूटी करने का निर्देश दिया.
कर्मचारियों को भ्रमण पंजिका रखने का दिया निर्देश
दरअसल, शुक्रवार को डीएम संजीव सिंह अचानक सीएमओ कार्यालय औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. जहां 35 कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिसमें सीएमओ (CMO) भी शामिल हैं. इसके साथ ही 22 नियमित कर्मचारियों में 16 और 32 संविदाकर्मियों में 19 संविदाकर्मी भी अनुपस्थित थे. डीएम ने सभी का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण का नोटिस जारी किया. सभी अधिकारी और कर्मचारियों को भ्रमण पंजिका रखने का भी निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- युवक ने पहले महिला को और फिर खुद को गोली मारकर किया सुसाइड
डीएम ने कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी भ्रमण पंजिका में प्रविष्ट के उपरांत मुख्यालय से शासकीय कार्य के लिए कहीं जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी चिकित्सकीय कर्मचारी और अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक कार्य करना चाहिए. किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.