ETV Bharat / state

चन्दौली: जनपद में तीन दिन के भीतर कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा तीन

ग्रीन जोन में शामिल चंदौली जिले में भी कोरोना ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. बीते तीन दिनों में जिले में तीन कोरोना के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है.

कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा तीन.
कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा तीन.
author img

By

Published : May 17, 2020, 12:55 PM IST

चंदौली: कोरोना के कारण घोषित लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, निजी साधन या फिर पैदल किसी भी प्रकार से लोग अपने घर वापस लौट रहे हैं, लेकिन इस दौरान वे अपने साथ संक्रमण भी साथ ले आ रहे हैं. यही वजह है की बुधवार तक ग्रीन जोन में शामिल जिले में भी कोरोना ने पैर पसारना शुरु कर दिया है.

कोरोना मरीज के गांव को सैनिटाइज करने में जुटा प्रशासन
पिछले तीन दिनों में कोरोना के तीन मरीज सामने आए हैं. ये तीनों मरीज मुम्बई से लौटे थे. दो ऑटो चालक हैं और ऑटो चलाकर लौटे हैं, जबकि तीसरा मरीज स्कूटी से जनपद पहुंचा है. अब जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना संक्रमित मरीजों के घर और पूरे गांव को सैनेटाइज किया जा रहा है.

तीन दिन के भीतर कोरोना के तीन मरीज
जिलाधिकारी के अनुसार, अब तक 724 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए, जिसमें से अब तक 533 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 188 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आना अभी शेष है.

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों के गांवों को सील करते हुए जिले में 3 गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है. यहीं नहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हिस्ट्री ट्रैक कर परिवार समेत अन्य लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.

चंदौली: कोरोना के कारण घोषित लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, निजी साधन या फिर पैदल किसी भी प्रकार से लोग अपने घर वापस लौट रहे हैं, लेकिन इस दौरान वे अपने साथ संक्रमण भी साथ ले आ रहे हैं. यही वजह है की बुधवार तक ग्रीन जोन में शामिल जिले में भी कोरोना ने पैर पसारना शुरु कर दिया है.

कोरोना मरीज के गांव को सैनिटाइज करने में जुटा प्रशासन
पिछले तीन दिनों में कोरोना के तीन मरीज सामने आए हैं. ये तीनों मरीज मुम्बई से लौटे थे. दो ऑटो चालक हैं और ऑटो चलाकर लौटे हैं, जबकि तीसरा मरीज स्कूटी से जनपद पहुंचा है. अब जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना संक्रमित मरीजों के घर और पूरे गांव को सैनेटाइज किया जा रहा है.

तीन दिन के भीतर कोरोना के तीन मरीज
जिलाधिकारी के अनुसार, अब तक 724 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए, जिसमें से अब तक 533 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं 3 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 188 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट आना अभी शेष है.

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों के गांवों को सील करते हुए जिले में 3 गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है. यहीं नहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हिस्ट्री ट्रैक कर परिवार समेत अन्य लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.