चंदौली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अब लोग यात्रा करने से बच रहे हैं. ऐसे में ट्रेनों यात्रियों की कमी देखी जा रही है. जिसे देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने पीडीडीयू-पटना पैसेंजर सहित 23 जोड़ी मेमू ट्रेनों का परिचालन रोकने का निर्णय लिया है. यह निर्णय आगामी 29 अप्रैल से प्रभावी होगा.
थम जाएंगे 23 जोड़ी ट्रेनों के पहिये
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम हो गई है. लोगों में संक्रमण का खतरा न बढ़े इसके लिए 23 जोड़ी मेमू और पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का संचालन रोकने का निर्णय लिया गया है.
पढ़ें: कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर पुलिस सख्त, काटे 1300 चालान
इन ट्रेनों का बंद होगा परिचालन
- पीडीडीयू-बक्सर मेमू
- पटना-पीडीडीयू मेमू
- मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल
- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल
- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल
- मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल
- समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल
- वैशाली-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल
- बरौनी-दानापुर पैसेंजर स्पेशल
- पटना-बरौनी पैसेंजर स्पेशल
- राजगीर-दानापुर पैसेंजर स्पेशल
- पटना-भभुआ रोड वाया गया पैसेंजर स्पेशल
- गया-किऊल पैसेंजर स्पेशल
- दिलदालनगर-तारीघाट पैसेंजर स्पेशल
- पटना-गया पैसेंजर स्पेशल
- सहरसा-बड़हरा कोठी पैसेंजर स्पेशल
- बड़हरा कोठी-बनमंखी मेमू स्पेशल
- रक्सौल-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल
- दरभंगा-हरनगर पैसेंजर स्पेशल
- दरभंगा-झंझारपुर पैसेंजर स्पेशल
- दरभंगा-पाटलीपुत्र डेमू
यह सभी ट्रेनें अगले आदेश तक नहीं चलेंगी.