चंदौलीः जिले में बुधवार की रात एक परिवार के लिए आकाशीय बिजली कहर बनकर बरपी. मामला जिले के चकिया खुर्द गांव का है. जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बहनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो किशोरी भी बुरी तरह से झुलस गईं. सभी घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय भेजा गया है. जानकारी मिलते ही तहसीलदार फूलचंद्र यादव मौके पर पहुंच गये. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
ये है पूरा मामला
दरअसल राजगीर मिस्त्री रणजीत चौहान की बेटी छाया 15 साल, नंदिनी 14 साल और चांदनी 7 साल की हैं. वो गांव के ही ट्रैक्टर ड्राइवर की बेटी सोनाली के साथ बुधवार की दोपहर गांव के सिवान में बगीचे में आम बीनने लगी. इसी बीच तेज गरज के साथ बारिश होने लगी. बारिश देखकर चारों किशोरियां बगीचे के पास एक मड़ई में छिप गईं. इसी बीच तेज गरज के साथ बिजली मड़ई पर जा गिरी. जिसकी चपेट में आने से चारों लोग गंभीर रूप से झुलस गए.
इसे भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले के खिलाफ कार्रवाई, 31 लाख की ऑडी सीज
घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से छाया और सोनाली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि नंदनी और चांदनी बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें उपचार के लिए 108 नंबर एम्बुलेंस से चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया. जहां उनका उपचार चल रहा है और खतरे से बाहर बताई जा रही हैं. जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव आर्थिक मदद का भरोसा जताया है.