ETV Bharat / state

चंदौली: 17 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, संख्या 1000 के करीब - कोविड 19 खबर

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में मंगलवार को 17 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. मरीजों को एल-1 अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 1000 के करीब हो चुकी है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 8:37 AM IST

चंदौली: जिले में मंगलवार को 17 नए लोगों में कोरोना संंक्रमण की पुष्टि हुई है. इस तरह जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 996 तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को कोविड अस्पातल में भर्ती करा दिया है. मंगलवार को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 17 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं. इन मरीजों में 5 महिला, 1 बालक और 11 पुरूष हैं. इनमें से एक मरीज 1 पुणे से आया था.

अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग या कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. मरीजों में 1 रेलवे कर्मी, 1 सीआरपीएफ जवान, 1 एनडीआरएफ जवान, 6 पुलिस कर्मी, 1 प्राइवेट कंपनी में कार्यरत व 2 छात्र शामिल हैं. ये सभी मरीज चंदौली के चकिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र, नगरीय क्षेत्र, नियामताबाद व दीनदयाल नगर से संबंधित हैं.

संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. वहीं मंगलवार को एल-1 अस्पताल से 30 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. जिले में अब कोरोना के कुल 996 केस हो गए हैं, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 292 तक पहुंच गई है. वहीं 9 मरीजों की कोरोना के चलते मृत्यु हो चुकी है.

कोरोना संक्रमण के बढ़ती संख्या के मद्देनजर शासन ने चंदौली जिले में डिस्ट्रिक्ट कोविड फंड बनाया है. इसके तहत जिले को 3 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है. इस धनराशि का उपयोग कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने में किया जाएगा. एक समिति बनाई जाएगी, जो सीडीओ, सीएमओ व अन्य अधिकारियों की समिति रहेगी. इस समिति के जिलाधिकारी पदेन अध्यक्ष इस समिति के पदेन अध्यक्ष होंगे.

जिला स्तरीय कोविड-19 फंड के माध्यम से कोविड मेडिकल सप्लीमेंट व टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का काम किया जा रहा है. साथ क्वारंटाइन, आइसोलेशन वार्ड, वेंटिलेटर की संख्या में इजाफा करने के साथ ही एन-95 मास्क, पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट और सैनिटाइजर बनाने की योजना पर काम चल रहा है.

चंदौली: जिले में मंगलवार को 17 नए लोगों में कोरोना संंक्रमण की पुष्टि हुई है. इस तरह जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 996 तक पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को कोविड अस्पातल में भर्ती करा दिया है. मंगलवार को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 17 लोग संक्रमण के शिकार हुए हैं. इन मरीजों में 5 महिला, 1 बालक और 11 पुरूष हैं. इनमें से एक मरीज 1 पुणे से आया था.

अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग या कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. मरीजों में 1 रेलवे कर्मी, 1 सीआरपीएफ जवान, 1 एनडीआरएफ जवान, 6 पुलिस कर्मी, 1 प्राइवेट कंपनी में कार्यरत व 2 छात्र शामिल हैं. ये सभी मरीज चंदौली के चकिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र, नगरीय क्षेत्र, नियामताबाद व दीनदयाल नगर से संबंधित हैं.

संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. वहीं मंगलवार को एल-1 अस्पताल से 30 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. जिले में अब कोरोना के कुल 996 केस हो गए हैं, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 292 तक पहुंच गई है. वहीं 9 मरीजों की कोरोना के चलते मृत्यु हो चुकी है.

कोरोना संक्रमण के बढ़ती संख्या के मद्देनजर शासन ने चंदौली जिले में डिस्ट्रिक्ट कोविड फंड बनाया है. इसके तहत जिले को 3 करोड़ रुपये की धनराशि दी गई है. इस धनराशि का उपयोग कोविड-19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने में किया जाएगा. एक समिति बनाई जाएगी, जो सीडीओ, सीएमओ व अन्य अधिकारियों की समिति रहेगी. इस समिति के जिलाधिकारी पदेन अध्यक्ष इस समिति के पदेन अध्यक्ष होंगे.

जिला स्तरीय कोविड-19 फंड के माध्यम से कोविड मेडिकल सप्लीमेंट व टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का काम किया जा रहा है. साथ क्वारंटाइन, आइसोलेशन वार्ड, वेंटिलेटर की संख्या में इजाफा करने के साथ ही एन-95 मास्क, पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट और सैनिटाइजर बनाने की योजना पर काम चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.