चन्दौली: बिहार में शराब बंदी के बाद चन्दौली शराब तस्करी का अड्डा बन गया है. हालांकि पुलिस इन शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर इनको पकड़ने में जुटी है. इसके चलते अलीनगर पुलिस ने छापे के दौरान 17 लाख की शराब बरामद की है.
बिहार में शराबबंदी के बाद से ही सीमावर्ती जिलों से शराब की तस्करी बदस्तूर जारी है. जिसे रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. जिसके तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एनएच 2 पर कुछ बदमाश अवैध शराब को तस्करी के लिए ले जा रहे हैं.
सूचना पर अलीनगर पुलिस ने एनएच 2 पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अंग्रेजी शराब से लदी एक लग्जरी कार समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी अरविंद यादव सकलडीहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
चुनावों को देखते हुए. ऐसे में बिहार में शराब की खपत बढ़ी है. जिसकी आपूर्ति के लिए अन्य प्रान्तों से शराब की तस्करी की जा रही है. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर जेल भेज दिया गया है.