चंदौली: प्रदेश की नदियों में कोई शव न बहाए इसके लिए शासन स्तर से निगरानी शुरू कर दी गई है. जिसके बाद गंगा नदी में शवों की जल समाधि देने और उन्हें नदी में प्रवाहित करने से रोकने के लिए पीडीडीयू नगर की नगर पालिका परिषद भी सक्रिय हो गई है. इसके लिए नगर पालिका परिषद ने शासन के निर्देश पर समिति गठित की है. ये टीम कुंडाकला, कुंडाखुर्द, छिमिया, रौना सहित अन्य गांवों में गंगा किनारे निगरानी करेगी. साथ ही लोगों से गंगा नदी में शव न बहाने की अपील की जाएगी. टीम लोगों को शव का अंतिम संस्कार परंपरा के अनुसार करने की सलाह देगी.
इसके बावजूद अगर लोग ऐसा करते पाए गए तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. गंगा नदी में शव बहाने से रोकने लिए नगर पालिका ने 10 सदस्यीय टीम गठित की है. इसमें बृजेश गुप्ता, राजेश जायसवाल, सुनील शर्मा, विनय यादव, नायाब अहमद रिंकू, बल्ला, प्रियंका तिवारी, मुर्शिदा बेगम, पिकी शर्मा व शीला शर्मा शामिल हैं.
इस संबंध में नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के चेयरमैन संतोष खरवार ने बताया कि गंगा नदी में शवों को न बहाया जाए, इसके लिए लोगों को अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये धनराशि दी जाएगी. साथ ही शासन के निर्देश पर 10 सदस्यीय टीम गठित की गई है.
इसे भी पढ़ें : विश्व स्वास्थ्य संगठन के दावों से मेल नहीं खा रहा यूपी सरकार का कोविड टेस्टिंग डेटा