मुरादाबादः जिले के बिलारी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मकरंदपुर में संग्धित परिस्थितियों में ससुराल में युवक का शव मिला. परिजनों ने ससुराल वालों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. दो दिन पहले मृतक युवक अपनी पत्नी को ले जाने के लिए सुसराल आया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा दिया. पत्नी के बताया कि पति शराब पीकर मारपीट करता था, जिसकी वजह से वह अपने मायके में आकर रहने लगी थी.
पत्नी को लेने आया था ससुराल
मकरंदपुर में ओमवीर सिंह अपनी पत्नी कमलेश को सुसराल से बुलाने गया था. जहां ओमवीर सिंह का संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत हो गई. मृतक ओमवीर सिंह के परिजनों ने सुसराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं मृतक ओमवीर की पत्नी कमलेश ने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी था. रोज शराब पीकर मारपीट करता था. पति की इसी हरकत की वजह से में चार दिन पहले अपने मायके में आकर रहने लगी थी. कमलेश ने बताया कि उसने अपने पति से कहा कि शराब छोड़ दो तभी तुम्हारे साथ रहूंगी, लेकिन होली पर घर ले चलना. इसके बाद वह चले गए फिर वापस आए और ये सब हो गया.
परिजनों ने सुसरलियों पर हत्या का लगाया आरोप
मृतक के परिजन आरोप लगा रहे है की सास और पत्नी ने मिल कर जहर दिया है. जबकि ओमवीर सिंह ने अपनी पत्नी को वापस ले जाने के लिए सुसराल वालो के हाथ पैर तक जोड़ थे. एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्र का कहना है कि ससुराल में एक युवक की मृत्यु की जानकारी मिली है. बिना पोस्मार्टम रिपोर्ट के कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद सब कुछ साफ हो पाएगा की मृत्यु कैसी हुई है.