ETV Bharat / state

मुरादाबाद: युवती ने पड़ोसी युवक पर आरोप, कहा- छेड़छाड़ के बाद आरोपी ने छत से फेंका - मुरादाबाद भोजपुर थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में भोजपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने पड़ोसी युवक पर छेड़छाड़ और छत से फेंकने का गम्भीर आरोप लगाया है. वहीं पुलिस आरोपों के बाद मामले की जांच में जुट गई है.

crime in moradabad
युवती ने पड़ोसी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
author img

By

Published : May 29, 2020, 6:08 PM IST

मुरादाबाद: जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने पड़ोसी युवक पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. जिला अस्पताल में भर्ती युवती के मुताबिक उसके पड़ोस में रहने वाला युवक कई दिनों से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था. दो दिन पहले जब युवती घर में अकेली थी तो युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर उसे छत से धक्का दे दिया. युवती के आरोपों के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

भोजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती जिला महिला अस्पताल में भर्ती की गई है. युवती का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक पिछले कई दिनों से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था. दोनों परिवारों के बीच पहले से झगड़ा चल रहा था, लिहाजा युवती ने मामले की शिकायत परिजनों से नहीं की.

दो दिन पहले जब युवती घर में अकेली थी उसी वक्त पड़ोसी युवक घर में घुस आया और युवती से जबरदस्ती करने लगा. खुद को बचाने के लिए युवती मकान की छत पर भागी तो आरोपी युवक ने उसको छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसे गम्भीर चोटें आई हैं. पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

पुलिस ने युवती के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. एसपी देहात उदय शंकर के मुताबिक शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया है कि युवती की छोटी बहन ने कुछ महीने पहले आरोपी के भाई से प्रेम विवाह किया था, जिसके चलते दोनों परिवारों में रंजिश चली आ रही थी. युवती छत से गिरी या उसको आरोपी द्वारा फेंका गया इसकी जांच जारी है. पुलिस गांव में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद में 10 हजार प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत मिला काम

मुरादाबाद: जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में एक युवती ने पड़ोसी युवक पर गम्भीर आरोप लगाए हैं. जिला अस्पताल में भर्ती युवती के मुताबिक उसके पड़ोस में रहने वाला युवक कई दिनों से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था. दो दिन पहले जब युवती घर में अकेली थी तो युवक ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया और विरोध करने पर उसे छत से धक्का दे दिया. युवती के आरोपों के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

भोजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती जिला महिला अस्पताल में भर्ती की गई है. युवती का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक पिछले कई दिनों से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था. दोनों परिवारों के बीच पहले से झगड़ा चल रहा था, लिहाजा युवती ने मामले की शिकायत परिजनों से नहीं की.

दो दिन पहले जब युवती घर में अकेली थी उसी वक्त पड़ोसी युवक घर में घुस आया और युवती से जबरदस्ती करने लगा. खुद को बचाने के लिए युवती मकान की छत पर भागी तो आरोपी युवक ने उसको छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसे गम्भीर चोटें आई हैं. पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

पुलिस ने युवती के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. एसपी देहात उदय शंकर के मुताबिक शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया है कि युवती की छोटी बहन ने कुछ महीने पहले आरोपी के भाई से प्रेम विवाह किया था, जिसके चलते दोनों परिवारों में रंजिश चली आ रही थी. युवती छत से गिरी या उसको आरोपी द्वारा फेंका गया इसकी जांच जारी है. पुलिस गांव में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मुरादाबाद में 10 हजार प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के तहत मिला काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.