ETV Bharat / state

सपा प्रत्याशी के रोड शो में भीड़ बढ़ाने 300 रुपये में आईं थी महिलाएं, पैसे न मिलने पर काटा बवाल

मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी डॉ. एसटी हसन के नामांकन की भीड़ बढ़ाने के लिए भाड़े की महिलाए बुलाई गईं थी. वहीं महिलाओं को रुपए न मिलने पर सबने मिलकर जमकर हंगामा किया.

सपा प्रत्याशी के रोड शो में महिलाओं का हंगामा
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 9:38 AM IST

मुरादाबाद : प्रदेश में सभी लोकसभा प्रत्याशी नामंकन के समय रोड शो करके भारी संख्या में भीड़ जुटाकर अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. मुरादाबाद में भी सपा प्रत्याशी ने अपने नामंकन में तीन-तीन सौ रुपये का लालच देकर महिलाओं को बुलाया था, लेकिन नामंकन के बाद रुपये नही मिलने पर महिलाओं ने कचहरी पर जमकर हंगामा किया.

सपा प्रत्याशी के रोड शो में महिलाओं का हंगामा

बुधवार को सपा प्रत्याशी डॉ. एसटी हसन ने अपने निवास से लेकर कलक्ट्रेट परिसर तक भारी संख्या में समर्थकों के साथ रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया और जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना नामंकन पत्र दाखिल किया. लेकिन नामांकन के थोड़ी देर बाद ही उनके साथ आईं महिलाओं ने कचहरी परिसर में हंगामा शुरू कर दिया.

नामंकन में आयी महिलाओं ने बताया कि रैली में चलने के लिए तीन-तीन सौ रुपये देने की बात कही गई थी. लेकिन अब कोई भी रुपये नहीं दे रहा. तीन महिलाएं गुलाबबाड़ी से करीब 50 महिलाओं को लेकर आयी थी. सुबह से कुछ खाने को भी नहीं मिला है. वहीं इनके लेकर आई महिला का कहना है कि शाम को सभी के घर पर जाकर रुपये दिए जाएंगे.

मुरादाबाद : प्रदेश में सभी लोकसभा प्रत्याशी नामंकन के समय रोड शो करके भारी संख्या में भीड़ जुटाकर अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. मुरादाबाद में भी सपा प्रत्याशी ने अपने नामंकन में तीन-तीन सौ रुपये का लालच देकर महिलाओं को बुलाया था, लेकिन नामंकन के बाद रुपये नही मिलने पर महिलाओं ने कचहरी पर जमकर हंगामा किया.

सपा प्रत्याशी के रोड शो में महिलाओं का हंगामा

बुधवार को सपा प्रत्याशी डॉ. एसटी हसन ने अपने निवास से लेकर कलक्ट्रेट परिसर तक भारी संख्या में समर्थकों के साथ रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया और जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना नामंकन पत्र दाखिल किया. लेकिन नामांकन के थोड़ी देर बाद ही उनके साथ आईं महिलाओं ने कचहरी परिसर में हंगामा शुरू कर दिया.

नामंकन में आयी महिलाओं ने बताया कि रैली में चलने के लिए तीन-तीन सौ रुपये देने की बात कही गई थी. लेकिन अब कोई भी रुपये नहीं दे रहा. तीन महिलाएं गुलाबबाड़ी से करीब 50 महिलाओं को लेकर आयी थी. सुबह से कुछ खाने को भी नहीं मिला है. वहीं इनके लेकर आई महिला का कहना है कि शाम को सभी के घर पर जाकर रुपये दिए जाएंगे.

Intro:एंकर : सभी राजनैतिक पार्टियों के लोकसभा प्रत्याशी नामंकन के समय रोड़ शो करके भारी संख्या में भीड़ जुटाकर अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे है. मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी ने अपने नामंकन में तीन तीन सौ रुपये का महिलाओं को लालच देकर बुलाया गया था. नामंकन के बाद रुपये नही मिलने पर महिलाओं ने कचहरी पर जमकर हंगामा किया.


Body:वीओ : तीन अप्रैल को सपा प्रत्याशी डॉ एसटी हसन ने अपने निवास से लेकर कलक्ट्रेट परिसर तक भारी संख्या में समर्थकों के साथ एक रोड़ शो के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन किया. दोपहर करीब ढाई बजे जिला निर्वाचन अधिकारी को अपना नामंकन पत्र दाखिल किया. जब उनसे पूछा कि इस चुनाव में उनका मुकाबला किस से है तो उन्होंने कहा कि मेरा मुकाबला किसी से नही है मेरे साथ आज जो जसेलाब आया है तो एक तरफा मुझको वोट पड़ रहा है. लेकिन इस बात की पोल कुछ समय बाद खुल गयी जब एसटी हसन के साथ आये जनसैलाब में शामिल कुछ महिलाओं ने कचहरी परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. जब उनसे जानकारी की तो पता चला कि नामंकन में भारी भीड़ दिखाने के लिए तीन तीन सौ रुपये का लालच देकर महिलाओं को इस नामंकन में लाया गया था. नामंकन के बाद रुपये नही मिलने पर महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया.


Conclusion:वीओ : नामंकन में आयी महिलाओं ने बताया कि रैली में चलने के लिए तीन तीन सौ रुपये देने की बात कही थी. लेकिन अब कोई भी रुपये नही दे रहा. तीन महिलाएं हमको गुलाबबाड़ी से करीब पचास से पचपन महिलाओं को लेकर आयी थी. सुबह से चाय क्या खाना भी नही खाया है अपने किराये से आये थे. इन महिलाओं को लेकर आने वाली महिला ने बताया कि यहा रुपये देने की जगह शाम को घर पर रुपये देने को कह रहे है लेकिन इनको कुछ समझ मे ही नही आ रहा. जिसपर महिलाओं ने कहा शाम को नही हमको तो अभी रुपये चाहिए.

खबर के विजुअल एफटीपी पर भेज दिए है.

UP_Moradabad_4Apr_paesedekrjutayibhid_visual_byet

सुशील कुमार सिंह
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
8057006591, 8279564646
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.