ETV Bharat / state

काशीपुर में दबिश के दौरान पुलिस और लोगों के बीच गोलीबारी व हंगामे का Video Viral - Police clash with people in Kashipur

मुरादाबाद पुलिस काशीपुर में खनन माफिया को पकड़ने के लिए दबिश देने गई थी. इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

etv bharat
मुरादाबाद
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 7:30 PM IST

मुरादाबाद/काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में एक खनन माफिया को पकड़ने गई ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दबिश के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई. इसी दौरान एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई. साथ ही पुलिस और एसओजी की टीम के 6 कर्मचारी घायल हो गए. वायरल वीडियो में गोली चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है. वीडियो में एक महिला यह भी कह रही है कि इन लोगों ने मेरी दीदी को गोली मार दी. वहीं वायरल वीडियो के लास्ट में उत्तराखंड पुलिस मुरादाबाद पुलिस के कर्मचारियों को बचाकर अपनी गाड़ी में बैठकर ले जा रही है. इस दौरान घायल हुए पुलिस कर्मियों को देखने के लिए गुरुवार को उत्तराखंड पुलिस मुरादाबाद पहुंची.

बुधवार की रात मुरादाबाद पुलिस एसओजी टीम के साथ 50 हजार रुपये के इनामी खनन माफिया जफर को पकड़ने के लिए काशीपुर के भरतपुर गांव में गई थी. इस दौरान हुए हमले के चार वायरल वीडियो सामने आए है. यह चारों वायरल वीडियो काशीपुर के भरतपुर गांव के हैं. पहली वीडियो में फार्म हाउस में परिवार के लोग किसी का विरोध करते हुए नजर आ रहे है. दूसरी वीडियो में भी अफरा-तफरी मची हुई है और अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई देती है.

वायरल वीडियो

इसी वीडियो में एक महिला की आवाज आती है कि दीदी को गोली मार दी इन लोगो ने. तीसरे वीडियो में फार्म हाउस में जो लोग मौजूद थे, वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे है कि बिना कुछ बताए अचानक किसी के घर में और कमरों में घुस जाओगे. तुम लोग सादा कपड़ों में हो किसी को क्या मालूम कि पुलिस है या कोई बदमाश है. चौथी और आखिरी वीडियो में फार्म हाउस में उत्तराखंड पुलिस मुरादाबाद के एसओजी और थाने के पुलिस कर्मचारियों को घायल अवस्था में भीड़ से बचाकर अपनी गाड़ी में बैठाकर वहां से निकाल रही है.


वायरल वीडियो में जिस तरह अफरा तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है और परिवार के लोग पुलिस पर आरोप लगा रहे है. कि सादा कपड़ों में हथियारों से लैस लोग घर में घुस आए, तो घर में मौजूद लोगो को लगा कि घर में बदमाश घुस आए हैं. वहीं उत्तराखंड पुलिस को भी मुरादाबाद पुलिस की दबिश की कोई सूचना नहीं थी. महिला के मौत होने पर उत्तराखंड पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है. वहीं मुरादाबाद पुलिस खनन माफिया जफर की तलाश में इधर उधर हाथ पैर मार रही है. इस दौरान घायल मुरादाबाद पुलिस के जवानों को देखन के लिए उत्तराखंड पुलिस गुरुवार को मुरादाबाद पहुंची.

क्या था मामला: काशीपुर में यूपी के मुरादाबाद पुलिस की जिस खनन माफिया को लेकर स्थानीय लोगों से झड़प हुई वो बहुत ही शातिर है. जफर नाम का ये गैंगस्टर इस बवाल की असली जड़ है. दरअसल पिछले महीने 13 सितंबर को खनन सिंडिकेट माफिया के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस ने अभियान चलाया था. इस दौरान एसडीएम और खनन अधिकारी को बंधक बना लिया गया था. एसडीएम को बंधक बनाने वाले बदमाशों में सिंडीकेट माफिया मुहम्मद तैयब का भाई जफर भी था.

गैंगस्टर जफर के जसपुर में छिपे होने का मिला था इनपुट: यूपी पुलिस को इनपुट मिला था कि गैंगस्टर जफर उधमसिंह नगर के जसपुर में छिपा है. इसी कारण आरोपितों की तलाश में यूपी पुलिस जुटी हुई थी. बंधक बनाने के मामले में पुलिस लगातार गिरफ्तार अभियुक्त मुहम्मद तैयब के भाई जफर की तलाश में जुटी थी. मुरादाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हाल में यूपी क्षेत्र में तेजी से दी गई दबिश के बाद जफर ने बॉर्डर पार कर काशीपुर के कुंडा में बचने के लिए शरण ले रखी थी.


ये भी पढ़ें: स्कूटी-बुलेट की टक्कर में दबंगों ने चयनित दारोगा का फोड़ा सिर

इस कारण उत्तराखंड में घुसी यूपी पुलिस: बीते 13 सितंबर को एसडीएम और खनन अधिकारी को बंधक बनाने के मामले में पुलिस खनन सिंडीकेट माफिया के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस प्रशासन को सीधे चुनौती को मुरादाबाद पुलिस ने नाक का सवाल बना लिया. इस मामले में मुहम्मद तैयब की गिरफ्तारी के बाद उसके दोनों भाई जफर और नबी फरार चल रहे थे. पुलिस टीम को इनपुट मिला कि खनन कारोबार से जुड़े क्षेत्र कुंडा में एक सफेदपोश नेता के घर में बदमाश जफर छिपा है. पुलिस टीम ने बुधवार की शाम जफर की गिरफ्तारी के लिए ही दबिश दी थी लेकिन इस दौरान खनन माफिया और यूपी के गैंगस्टर जफर के समर्थन में अनेक लोग आ गए. दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ के बाद गोलीबारी हो गई.

गोली लगने से ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की मौत: गोली लगने से जसपुर ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई. यूपी की मुरादाबाद पुलिस के पांच जवान घायल हो गए. मुरादाबाद में एसडीएम को बंधक बनाने के मामले में यूपी की ठाकुरद्वारा पुलिस अभी तक 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इनमें मुख्य आरोपित मुहम्मद तैयब भी शामिल है. उसका बदमाश भाई जफर फरार चल रहा है.

ऐसे होती है उत्तराखंड से यूपी को खनन तस्करी: मुरादाबाद पुलिस के अनुसार उत्तराखंड और यूपी के बार्डरों पर डंपर को पार कराने के लिए जफर और मुहम्मद तैयब का नेटवर्क काम करता है. दोनों के गुर्गे इसके लिए वसूली करते थे और यह पैसा उत्तराखंड के कुछ सफेदपोश नेताओं और कुछ अफसरों तक भी पहुंचता था. गिरफ्तार आरोपियों का कहना है कि डंपर को बॉर्डर पार कराने के लिए एक हजार रुपये की वसूली की जाती थी. जफर और उसके भाई लंबे समय से इस काम को कर रहे थे. इस काम में उनके साथ सत्ता के करीबी नेताओं के साथ ही अफसरों की मिलीभगत रहने के भी आरोप हैं.


ये भी पढ़ें: मेरठ में अतीक अहमद का 42 लाख का मकान कुर्क, आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 24 मुकदमें

उधमसिंह नगर पुलिस पर खड़े हुए सवाल: मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक मोहम्मद तैयब अमरोहा का रहने वाला है. तैयब और जफर काशीपुर की नदी से खनन कर मुरादाबाद व अमरोहा में अवैध तरीके से तस्करी करते थे. ये दोनों माफिया भाई जब वाहनों में खनन सामग्री लेकर जाते थे तो हर जगह इनकी सेटिंग होती थी. खनन सामग्री तस्करी करके ये माफिया काशीपुर व जसपुर के रास्ते मुरादाबाद ले जाते थे. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस रास्ते में महुआखेडगंज, मंडी पुलिस चौकी व सूर्या पुलिस चौकी भी पड़ती थी. लेकिन इन शातिरों ने पुलिस विभाग में ऐसी सेटिंग बिठा रखी थी कि इनके वाहन पुलिस को दक्षिणा देकर आसानी से मुरादाबाद निकल जाते थे.


ये भी पढ़ें: Kunda Firing: मुरादाबाद के DIG माथुर बोले- हमारे पांच सिपाही घायल, SOG इंस्पेक्टर समेत दो लापता

मुरादाबाद/काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में एक खनन माफिया को पकड़ने गई ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दबिश के दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई. इसी दौरान एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई. साथ ही पुलिस और एसओजी की टीम के 6 कर्मचारी घायल हो गए. वायरल वीडियो में गोली चलने की आवाज भी सुनाई दे रही है. वीडियो में एक महिला यह भी कह रही है कि इन लोगों ने मेरी दीदी को गोली मार दी. वहीं वायरल वीडियो के लास्ट में उत्तराखंड पुलिस मुरादाबाद पुलिस के कर्मचारियों को बचाकर अपनी गाड़ी में बैठकर ले जा रही है. इस दौरान घायल हुए पुलिस कर्मियों को देखने के लिए गुरुवार को उत्तराखंड पुलिस मुरादाबाद पहुंची.

बुधवार की रात मुरादाबाद पुलिस एसओजी टीम के साथ 50 हजार रुपये के इनामी खनन माफिया जफर को पकड़ने के लिए काशीपुर के भरतपुर गांव में गई थी. इस दौरान हुए हमले के चार वायरल वीडियो सामने आए है. यह चारों वायरल वीडियो काशीपुर के भरतपुर गांव के हैं. पहली वीडियो में फार्म हाउस में परिवार के लोग किसी का विरोध करते हुए नजर आ रहे है. दूसरी वीडियो में भी अफरा-तफरी मची हुई है और अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई देती है.

वायरल वीडियो

इसी वीडियो में एक महिला की आवाज आती है कि दीदी को गोली मार दी इन लोगो ने. तीसरे वीडियो में फार्म हाउस में जो लोग मौजूद थे, वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे है कि बिना कुछ बताए अचानक किसी के घर में और कमरों में घुस जाओगे. तुम लोग सादा कपड़ों में हो किसी को क्या मालूम कि पुलिस है या कोई बदमाश है. चौथी और आखिरी वीडियो में फार्म हाउस में उत्तराखंड पुलिस मुरादाबाद के एसओजी और थाने के पुलिस कर्मचारियों को घायल अवस्था में भीड़ से बचाकर अपनी गाड़ी में बैठाकर वहां से निकाल रही है.


वायरल वीडियो में जिस तरह अफरा तफरी का माहौल दिखाई दे रहा है और परिवार के लोग पुलिस पर आरोप लगा रहे है. कि सादा कपड़ों में हथियारों से लैस लोग घर में घुस आए, तो घर में मौजूद लोगो को लगा कि घर में बदमाश घुस आए हैं. वहीं उत्तराखंड पुलिस को भी मुरादाबाद पुलिस की दबिश की कोई सूचना नहीं थी. महिला के मौत होने पर उत्तराखंड पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है. वहीं मुरादाबाद पुलिस खनन माफिया जफर की तलाश में इधर उधर हाथ पैर मार रही है. इस दौरान घायल मुरादाबाद पुलिस के जवानों को देखन के लिए उत्तराखंड पुलिस गुरुवार को मुरादाबाद पहुंची.

क्या था मामला: काशीपुर में यूपी के मुरादाबाद पुलिस की जिस खनन माफिया को लेकर स्थानीय लोगों से झड़प हुई वो बहुत ही शातिर है. जफर नाम का ये गैंगस्टर इस बवाल की असली जड़ है. दरअसल पिछले महीने 13 सितंबर को खनन सिंडिकेट माफिया के खिलाफ मुरादाबाद पुलिस ने अभियान चलाया था. इस दौरान एसडीएम और खनन अधिकारी को बंधक बना लिया गया था. एसडीएम को बंधक बनाने वाले बदमाशों में सिंडीकेट माफिया मुहम्मद तैयब का भाई जफर भी था.

गैंगस्टर जफर के जसपुर में छिपे होने का मिला था इनपुट: यूपी पुलिस को इनपुट मिला था कि गैंगस्टर जफर उधमसिंह नगर के जसपुर में छिपा है. इसी कारण आरोपितों की तलाश में यूपी पुलिस जुटी हुई थी. बंधक बनाने के मामले में पुलिस लगातार गिरफ्तार अभियुक्त मुहम्मद तैयब के भाई जफर की तलाश में जुटी थी. मुरादाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हाल में यूपी क्षेत्र में तेजी से दी गई दबिश के बाद जफर ने बॉर्डर पार कर काशीपुर के कुंडा में बचने के लिए शरण ले रखी थी.


ये भी पढ़ें: स्कूटी-बुलेट की टक्कर में दबंगों ने चयनित दारोगा का फोड़ा सिर

इस कारण उत्तराखंड में घुसी यूपी पुलिस: बीते 13 सितंबर को एसडीएम और खनन अधिकारी को बंधक बनाने के मामले में पुलिस खनन सिंडीकेट माफिया के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस प्रशासन को सीधे चुनौती को मुरादाबाद पुलिस ने नाक का सवाल बना लिया. इस मामले में मुहम्मद तैयब की गिरफ्तारी के बाद उसके दोनों भाई जफर और नबी फरार चल रहे थे. पुलिस टीम को इनपुट मिला कि खनन कारोबार से जुड़े क्षेत्र कुंडा में एक सफेदपोश नेता के घर में बदमाश जफर छिपा है. पुलिस टीम ने बुधवार की शाम जफर की गिरफ्तारी के लिए ही दबिश दी थी लेकिन इस दौरान खनन माफिया और यूपी के गैंगस्टर जफर के समर्थन में अनेक लोग आ गए. दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ के बाद गोलीबारी हो गई.

गोली लगने से ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की मौत: गोली लगने से जसपुर ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई. यूपी की मुरादाबाद पुलिस के पांच जवान घायल हो गए. मुरादाबाद में एसडीएम को बंधक बनाने के मामले में यूपी की ठाकुरद्वारा पुलिस अभी तक 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इनमें मुख्य आरोपित मुहम्मद तैयब भी शामिल है. उसका बदमाश भाई जफर फरार चल रहा है.

ऐसे होती है उत्तराखंड से यूपी को खनन तस्करी: मुरादाबाद पुलिस के अनुसार उत्तराखंड और यूपी के बार्डरों पर डंपर को पार कराने के लिए जफर और मुहम्मद तैयब का नेटवर्क काम करता है. दोनों के गुर्गे इसके लिए वसूली करते थे और यह पैसा उत्तराखंड के कुछ सफेदपोश नेताओं और कुछ अफसरों तक भी पहुंचता था. गिरफ्तार आरोपियों का कहना है कि डंपर को बॉर्डर पार कराने के लिए एक हजार रुपये की वसूली की जाती थी. जफर और उसके भाई लंबे समय से इस काम को कर रहे थे. इस काम में उनके साथ सत्ता के करीबी नेताओं के साथ ही अफसरों की मिलीभगत रहने के भी आरोप हैं.


ये भी पढ़ें: मेरठ में अतीक अहमद का 42 लाख का मकान कुर्क, आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं 24 मुकदमें

उधमसिंह नगर पुलिस पर खड़े हुए सवाल: मुरादाबाद पुलिस के मुताबिक मोहम्मद तैयब अमरोहा का रहने वाला है. तैयब और जफर काशीपुर की नदी से खनन कर मुरादाबाद व अमरोहा में अवैध तरीके से तस्करी करते थे. ये दोनों माफिया भाई जब वाहनों में खनन सामग्री लेकर जाते थे तो हर जगह इनकी सेटिंग होती थी. खनन सामग्री तस्करी करके ये माफिया काशीपुर व जसपुर के रास्ते मुरादाबाद ले जाते थे. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस रास्ते में महुआखेडगंज, मंडी पुलिस चौकी व सूर्या पुलिस चौकी भी पड़ती थी. लेकिन इन शातिरों ने पुलिस विभाग में ऐसी सेटिंग बिठा रखी थी कि इनके वाहन पुलिस को दक्षिणा देकर आसानी से मुरादाबाद निकल जाते थे.


ये भी पढ़ें: Kunda Firing: मुरादाबाद के DIG माथुर बोले- हमारे पांच सिपाही घायल, SOG इंस्पेक्टर समेत दो लापता

Last Updated : Oct 13, 2022, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.