मुरादाबाद: जनपद में बिजली की चेकिंग करने गई टीम के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र का है. ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में अधिक लाइन लॉस वाले इलाके में विद्युत विभाग की टीम चेकिंग करने गई थी. चेकिंग के दौरान छापियन मोहल्ले में विभाग की टीम की कुछ लोगों के साथ नोकझोंक हो गई. उसी वक्त कुछ महिलाओं ने बिजली विभाग की टीम पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर शोर मचा दिया.
शोर सुनकर मुहल्ले के कई लोगों ने बिजली विभाग की टीम की जमकर पिटाई कर दी. एसपी देहात विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली विभाग के द्वारा चेकिंग की जा रही थी. कुछ लोगों के द्वारा चेकिंग करने गई टीम पर हमला किया गया. इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस ने 3 नामजद और 2 अन्य कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ सबूत जुटा कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.