मुरादाबाद: जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को दो पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई. रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष के बाद गांव में तनाव का माहौल है. दोनों पक्षों में हुए पथराव और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वहीं तनाव को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है.
वायरल वीडियो में लोग घरों की छत से पथराव करते नजर आ रहें है. वीडियो में फायरिंग करते हुए दो लड़के भी दिखाई दे रहें है जो बंदूक और अवैध असलहों से गोलियां चला रहे है.
मैनाठेर थाना क्षेत्र के मिलक गुरेर गांव में गुरुवार दोपहर को दो पक्षों में हुए पथराव और फायरिंग के बाद अफरा-तफरी मच गई. इस हिंसा में 6 लोग घायल हुए है. इनको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदरकी में भर्ती कराया गया है.
ग्रामीणों के अनुसार गुरेर गांव में पिछले दिनों एक निर्माण कार्य शुरू किया गया था. जिसके रास्ते को लेकर गांव के ही रहने वाले दो लोगों में विवाद चला आ रहा था. रास्ते का विवाद होने के बाद एक पक्ष ने पुलिस से शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने गांव में आकर दोनों पक्षों को आपस में विवाद सुलझाने की हिदायत दी थी. मामले में पुलिस से शिकायत करने को लेकर एक पक्ष नाराज था, जिसके चलते आज दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है. साथ ही मामले में एक पक्ष ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- UP को मिलेगा आर्थिक पैकेज का सबसे अधिक लाभ: डिप्टी CM दिनेश शर्मा