मुरादाबाद: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election) के दूसरे चरण के मतदान के अंतर्गत मुरादाबाद में 14 फरवरी को मतदान है. चुनावी जागरुकता को लेकर 5 साल के दीपांशु ने मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया. नन्हें दीपांशु ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में 6 किलोमीटर की दौड़ लगाकर मतदाताओं को जागरूक किया.
स्वीप कोऑर्डिनेटर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साथ ही दीपांशु ने लोगों को संदेश दिया 'जो बांटे दारू साड़ी नोट उसको कभी भी ना देंगे वोट'. दीपांशु हर शनिवार 6 किमी दौड़ लगाकर नशा नहीं करने के लिए जागरूक करता है. भारत चुनाव निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप व्यवस्थित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया.
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह
दीपांशु ने अंबेडकर पार्क से होते हुए गन्ना समिति रोड, कमिश्नर आवास रोड, पीएसी तिराहे से पीलीकोठी चौराहे होते हुए अंबेडकर पार्क पर अपनी दौड़ समाप्त की. दीपांशु ने अपने हाथ में एक संदेश लेकर दौड़ लगाई. संदेश में लिखा था "करे राष्ट्र का जो उत्थान, उसी को करेंगे हम मतदान".
मुरादाबाद पाकबड़ा थाना गांव के नगला निडर के रहने वाले दीपांशु ने बताया कि 14 फरवरी को मुरादाबाद में चुनाव है. चुनाव वाले दिन ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालें. इसलिए आज मैंने 6 किमी की दौड़ लगाई है. साथ ही दीपांशु ने संदेश भी दिया कि जो बांटे दारू साड़ी नोट उसको कभी भी न देंगे वोट.
स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि स्वीप व्यवस्थित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज दीपांशु ने 6 किलोमीटर दौड़ लगाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया है. मुरादाबाद में दीपांशु गूगल बॉय ( Dipanshu Google Boy) के नाम से भी जाना जाता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि मुरादाबाद की जनता 14 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा वोट कर पूरे उत्तर प्रदेश में एक कीर्तिमान स्थापित करे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप