मुरादाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुंचकर 70 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में 30 हजार महिला सिपाहियों की भर्ती की गई. यह सभी महिला सिपाही शक्ति को बढ़ावा दे रही हैं. वहीं, मुरादाबाद के पीतल उद्योग को किसी सरकार ने बढ़ावा नहीं दिया. बीजेपी की सरकार ने 2018 में वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना लागू कर मुरादाबाद के युवाओं को उनके घर में ही रोजगार देने का काम किया है. अखिलेश की सपा सरकार में केवल उनके परिवार और सैफई का विकास हुआ है.
मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा विधानसभा में आज मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ की जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद जनपद में 70 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. जनसभा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, भाजपा के पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह, पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, शहर विधायक रितेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शैफाली सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुरादाबाद को आज दो ऑक्सीजन प्लांट दिए गए हैं. अगर 2017 में ठाकुरद्वारा विधानसभा से भी भाजपा का विधायक चुना गया होता तो आज यहां भी विकास की गंगा बह रही होती. बीजेपी विधायकों की विधानसभा में 1 हजार से 1500 करोड़ रुपये का विकास कार्य हुआ है, लेकिन ठाकुरद्वारा से सपा विधायक ने विधानसभा के विकास के लिए कुछ नहीं किया है.
समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सप सरकार ने प्रदेश के लिए कभी कुछ नहीं किया. सपा सरकार ने अपने परिवार और सैफई का विकास किया है. सपा सरकार में सरकारी नौकरियों के समय जमकर वसूली चलती थी. एक ही जाती को बढ़ावा दिया जाता था. हमारी सरकार में 30 हजार महिला सिपाहियों की भर्ती की गई. साढ़े 4 करोड़ लोगों को रोजगार दिया गया है. किसी भी भर्ती में कोई अवैध वसूली नहीं की गई. अगर कोई इस तरह की हरकत करता है तो उसके लिए जेल का रास्ता खुला हुआ है.
सीएम योगी ने कहा कि पहली सरकारों के समय में मुरादाबाद के पीतल उद्योग की कमर टूट गई थी. 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद 2018 में वन डिस्ट्रिक वन प्रॉडक्ट योजना लागू किया था. उसके बाद से मुरादाबाद पीतल उद्योग और उसमें काम करने वाले लोगो को घर में ही रोजगार देने का काम किया गया. जिसके बाद से मुरादाबाद 6 हजार करोड़ रुपये का कारोबार पूरी दुनिया से कर रहा है.
इसे भी पढे़ं- UP Assembly Election 2022: बिजनौर में बोले सीएम योगी, जल्द बढ़ाया जाएगा गन्ने का समर्थन मूल्य