मुरादाबाद: जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में सोमवार रात हुई डबल मर्डर की वारदात से हड़कम्प मच गया. देर रात पुलिस को पीपलटोला मोहल्ले में एक दम्पति की हत्या कर शव घर में पड़े होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक दम्पति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हत्या की वजह जानने के लिए पुलिस कई पहलुओं पर जांच का दावा कर रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में घर में रखा सामान गायब होने और सम्पति विवाद का मामला सामने आया है. फॉरेंसिक टीम की मदद से पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जमा किए हैं.
पढ़ें पूरा मामला
मुरादाबाद जनपद की उत्तराखंड से लगी सीमा पर स्थित ठाकुरद्वारा क्षेत्र में देर रात अज्ञात बदमाशों ने स्थानीय व्यापारी मोहित वर्मा और उनकी पत्नी मोना की हत्या कर दी. पड़ोसियों को हत्या की जानकारी देर रात उस वक्त हुई जब मृतक दम्पति का पालतू कुत्ता पड़ोसियों के घर के आगे भौंकने लगा. जिसके बाद पड़ोसी मोहित वर्मा के घर पहुंचे तो वहां पति-पत्नी के शव देखकर उनके होश उड़ गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआएना करने के साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक मोहित वर्मा का गला रेता गया था, जबकि उनकी पत्नी मोना की गला घोट कर हत्या की गई थी. पुलिस को घर में रखा सामान अस्त-व्यस्त हालत में मिला साथ ही घर से कुछ कीमती सामान गायब होने की भी आशंका जताई जा रही है.
पुलिस कर रही कई पहलुओं पर जांच
डबल मर्डर की सूचना मिलने के बाद एसएसपी और आईजी भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की. एसएसपी अमित पाठक के मुताबिक घटना को लेकर पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा. परिजनों के मुताबिक मृतक दम्पति का किसी से कोई विवाद नहीं था. मोहित और उनकी पत्नी मोना की हत्या लूटपाट के विरोध के चलते अंजाम दी गयी या फिर इसके पीछे सम्पति को लेकर कोई विवाद है, पुलिस इसकी जांच करके हत्या की असल वजह तलाश रही है.