मुरादाबाद: जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक पीतल फर्म और घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. एकता विहार कॉलोनी में हुई इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं सीसीटीवी में भी चोरी की घटना रिकार्ड हुई है.
बदमाशों ने कॉलोनी के एक घर में रखे पांच लाख रुपये चोरी कर लिए, जो लड़की की शादी के लिए रखे थे. पीतल फर्म में भी चोरों द्वारा नकदी और कीमती सामान चोरी किया गया है, जिसकी कीमत का आकलन किया जा रहा है.
एकता विहार कॉलोनी में रहने वाले मोहम्मद अहमद के मुताबिक अगले महीने अपनी बहन की शादी के लिए उन्होंने घर में नकदी रखी थी. साथ ही कुछ परिचितों से भी पैसा लेकर रखा था. देर रात जब मोहम्मद अहमद अपने दूसरे घर पर रहने गए तो चोरों ने घर के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर पांच लाख रुपये चोरी कर लिए.
घटना की जानकारी अहमद को सोमवार सुबह मिली. इसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. कॉलोनी में ही मौजूद एक पीतल फर्म में भी देर रात चोरों ने कूमल लगाकर दीवार काटी और फर्म के अंदर रखी नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया. चोरी की दो वारदातों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है.
सीसीटीवी में कैद चोरों की तस्वीर से उनकी तलाश शुरू की गई है. थाना प्रभारी कटघर के मुताबिक मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. स्थानीय लोगों के मुताबिक रामपुर रोड से लगी एकता विहार कॉलोनी में आएदिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं करती.