मुरादाबाद: भोजपुर थाना क्षेत्र की ढेला नदी के किनारे लगभग गोवंशों के शव मिलने का मामला सामने आया है. इस पर हिन्दू संगठनों के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करना शुरु कर दिया. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया और गोवंशों के शवों को हटाने का काम शुरु कराया.
क्या है पूरा मामला
- भोजपुर थाना क्षेत्र की ढेला नदी के किनारे गोवंशों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
- स्थानीय लोगों को कहना है कि कल शाम तक यहां कुछ नहीं था, रात में कोई इन गोवंशों को यहां डाल गया है.
- घटना की सूचना मिलते ही हिन्दू संगठनों के लोग मौके पर इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया और गोवंशों के शवों को हटाने का काम शुरु कराया.
- स्थानीय लोगों का कहना है कि भोजपुर थाने के पुलिसकर्मियों के संरक्षण में गोवंशों का कारोबार किया जा रहा है.
- शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस की भूमिका की जांच शुरू कर दी है.
- शुरुआती जांच में पुलिस कर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिलने के बाद एसएसपी ने एक दारोगा समेत तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.