ETV Bharat / state

मुरादाबाद: सूखा भूसा खा रही हैं सरकारी गोशाला में गायें, दो की मौत, कई बीमार - मुरादाबाद गोशाला

मुरादाबाद के सरकारी गोशाला में दो दिन पहले एक गाय और एक बछड़े की मौत हो गई थी. गोशाला में गायों को सूखा भूसा खिलाया जा रहा है. गोशाला की देखभाल करने वाले गायों को भूसा, खल, चोकर के साथ दाना मिलाकर दिए जाने की बात कह रहे हैं.

सूखा भूसा खा रही हैं सरकारी गोशाला में गायें.
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 10:38 PM IST

मुरादाबाद: प्रदेश सरकार गायों की देखभाल के लिए जगह-जगह सरकारी गोशाला का निर्माण करा रही है. फिर भी गायों की मौत का सिलसिला जारी है. जिले की एक सरकारी गोशाला में एक गाय और एक बछड़े की मौत हो गई और अन्य कई बीमार और कमजोर हैं. गायों को गोशाला में सूखा भूसा खिलाया जा रहा है.

सूखा भूसा खा रही हैं सरकारी गोशाला में गायें.
  • मुरादाबाद में आवारा पशुओं के लिए सरकारी कांजी हाउस यानी पशु आश्रम स्थल खोला गया है.
  • मुरादाबाद के उमरी कला में पशु आश्रम का निर्माण किया गया, जो अभी अर्धनिर्मित है.
  • 31 मार्च 2020 में इसका निर्माण कार्य पूरा होगा.
  • आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या की वजह से उनको अभी से इस गोशाला में रखा जाने लगा है.
  • गोशाला में एक गाय और एक बछड़े की दो दिन पहले मौत हो गई और कई अन्य बीमार हैं.
  • गोशाला में जाकर देखा तो पता चला कि गायों को खाने में केवल सूखा भूसा दिया जा रहा है.

गोशाला की देखभाल करने वालों का कहना है कि गायों को भूसा, खल, चोकर के साथ दाना मिलाकर दिया जा रहा है, लेकिन स्टोर में जब देखा गया तो सूखे भूसे के अलावा एक चोकर का कट्टा रखा हुआ था. हरे चारे के लिए कटाई मशीन भी है, लेकिन अब तक उसकी पैकिंग भी नहीं खुली है.

गोशाला की देखभाल करने वाले जिला पंचायत विभाग में लिपिक के पद पर तैनात सौरभ का कहना है कि गोशाला में 62 गाय हैं. इसमें दो दिन पहले एक गाय और एक बछड़े की मौत हो गई है. यह जिले के सभी जगह से लाई गई गाय हैं, जिनकी हालात बहुत खराब है. खाने में इनको भूसा, चोकर, खल और दाना मिलाकर दिया जा रहा है.

गोशाला में एक गाय और एक बछड़े की मौत हो गई है. अभी 15 दिन पहले ही गोशाला शुरू की गई है. सभी की देखभाल की जा रही है. इनमें से कुछ गाय बहुत कमजोर और बीमार हैं. सूखे भूसे के अलावा इनको दाना भी दिया जा रहा है. अभी दो और पशु बीमार हैं.
-डॉ. आलोक कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी

मुरादाबाद: प्रदेश सरकार गायों की देखभाल के लिए जगह-जगह सरकारी गोशाला का निर्माण करा रही है. फिर भी गायों की मौत का सिलसिला जारी है. जिले की एक सरकारी गोशाला में एक गाय और एक बछड़े की मौत हो गई और अन्य कई बीमार और कमजोर हैं. गायों को गोशाला में सूखा भूसा खिलाया जा रहा है.

सूखा भूसा खा रही हैं सरकारी गोशाला में गायें.
  • मुरादाबाद में आवारा पशुओं के लिए सरकारी कांजी हाउस यानी पशु आश्रम स्थल खोला गया है.
  • मुरादाबाद के उमरी कला में पशु आश्रम का निर्माण किया गया, जो अभी अर्धनिर्मित है.
  • 31 मार्च 2020 में इसका निर्माण कार्य पूरा होगा.
  • आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या की वजह से उनको अभी से इस गोशाला में रखा जाने लगा है.
  • गोशाला में एक गाय और एक बछड़े की दो दिन पहले मौत हो गई और कई अन्य बीमार हैं.
  • गोशाला में जाकर देखा तो पता चला कि गायों को खाने में केवल सूखा भूसा दिया जा रहा है.

गोशाला की देखभाल करने वालों का कहना है कि गायों को भूसा, खल, चोकर के साथ दाना मिलाकर दिया जा रहा है, लेकिन स्टोर में जब देखा गया तो सूखे भूसे के अलावा एक चोकर का कट्टा रखा हुआ था. हरे चारे के लिए कटाई मशीन भी है, लेकिन अब तक उसकी पैकिंग भी नहीं खुली है.

गोशाला की देखभाल करने वाले जिला पंचायत विभाग में लिपिक के पद पर तैनात सौरभ का कहना है कि गोशाला में 62 गाय हैं. इसमें दो दिन पहले एक गाय और एक बछड़े की मौत हो गई है. यह जिले के सभी जगह से लाई गई गाय हैं, जिनकी हालात बहुत खराब है. खाने में इनको भूसा, चोकर, खल और दाना मिलाकर दिया जा रहा है.

गोशाला में एक गाय और एक बछड़े की मौत हो गई है. अभी 15 दिन पहले ही गोशाला शुरू की गई है. सभी की देखभाल की जा रही है. इनमें से कुछ गाय बहुत कमजोर और बीमार हैं. सूखे भूसे के अलावा इनको दाना भी दिया जा रहा है. अभी दो और पशु बीमार हैं.
-डॉ. आलोक कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी

Intro:एंकर:- प्रदेश सरकार गाय की देखभाल के लिए जगह जगह सरकारी गौशाला का निर्माण करा रही है. फिर भी गाय की मौत का सिलसिला जारी है. मुरादाबाद की एक सरकारी गौशाला में एक गाय और एक बछड़े की मौत हो गयी और अन्य कई पशु बहुत बीमार और कमजोर है. गायों को गौशाला में खाने के लिए सूखा भूसा खिलाया जा रहा है है.


Body:वीओ :- मुरादाबाद में आवारा पशुओं को पकड़ कर उनके रहने और खाने के लिए सरकारी काजी हाउस यानिकि पशु आश्रम स्थल खोला गया है. मुरादाबाद के उमरी कला में पशु आश्रम का निर्माण किया गया अभी पूरी तरह से बनकर तैयार नही है 31 मार्च 2020 में निर्माण कार्य पूरा होना है. लेकिन आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या की वजह से उनको अभी से इस गौशाला में रखा जाने लगा है. गौशाला में एक गाय और एक बछड़े की दो दिन पहले मौत हो गयी और कई अन्य पशु बहुत ज्यादा कमजोर और बीमार है. जिनकी देखरेख की जा रही है. जब गौशाला में मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि गायों को खाने में केवल सूखा भूसा दिया जा रहा है. जबकि गौशाला की देखभाल करने वालो का कहना है कि गायों को भूसा, खल, चोकर के साथ दाना मिलाकर दिया जा रहा है. लेकिन स्टोर में जब देखा गया तो सूखे भूसे के अलावा एक चोकर का कट्टा रखा हुआ था. हरे चारे के लिए कटाई मशीन भी है लेकिन अभी तक उसकी पेकिंग भी नही खुली है. गौशाला की देखभाल करने वाले जिलापंचायत विभाग में लिपिक के पद पर तैनात सौरभ का कहना है कि गौशाला में 62 गाय है. जिसमे दो दिन पहले एक गाय और एक बछड़े की मौत हो गयी है. यह जिले के सभी जगह से लायी गयी गाय है जिनकी हालात बहुत खराब है. बहुत कमजोर है बीमार है. खाने में इनको भूसा, चोकर, खल और दाना मिलाकर दिया जा रहा है.


Conclusion:वीओ:- डॉ आलोक कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी का कहना है कि गौशाला में एक गाय और एक बछड़े की मौत हो गयी है. अभी पंद्रह दिन पहले ही गौशाला शुरू की गई है. सभी की देखभाल की जा रहा है. इनमें से कुछ गाय बहुत कमजोर और बीमार है. सूखे भूसे के अलावा इनको दाना भी दिया जा रहा है. अभी दो और पशु बीमार है.

बाइट:- सौरभ गौशाला की देखभाल करने वाला
बाइट:- डॉ आलोक कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी

सुशील कुमार सिंह
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
8057006591, 8279564646
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.