मुरादाबाद: जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में खेलते समय कार लॉक होने के कारण दो बच्चों की दुम घुटने से मौत हो गई. वहीं कार में बेहोश मिले दो बच्चों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. चारों बच्चे कार में बैठकर खेल रहे थे. अचानक कार लॉक हो गयी और वो बाहर नहीं निकल पाए. परिजनों ने बच्चों की तलाश की तो बच्चे नजर नहीं आए. काफी देर तलाश के बाद कार के अंदर चारों बच्चे बेहोशी की हालत में मिले. जब बाहर निकाला गया तो दो बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि दो बेहोश हुए थे. घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है.
मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव वीरपुर में रहने वाले बब्बन की हुंडई आइकन कार उनके आंगन में खड़ी थी. आज सुबह घर के चार बच्चे कार के अंदर खेलने चले गए. इस दौरान कार का दरवाजे लॉक होने पर बच्चे अंदर फंस गए. भीषण गर्मी और ऑक्सीजन की कमी के चलते बच्चों का दम घुटने लगा, लेकिन परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी. दोपहर बाद परिजनों ने बच्चों को खाने के लिए तलाश किया. काफी देर तलाश करने के बाद परिजनों ने कार के अंदर बच्चों को बेहोश देखा, जिसके बाद सबके होश उड़ गए.
दम घुटने से पांच साल के अल्काश और मुहम्मद सैद की मौत हो गयी थी. वहीं अन्य दो बच्चे बेहोश थे, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है. हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. दो बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. एक बच्चा कार स्वामी बब्बन की बहन का लड़का था, जो कुछ दिन पहले ही ननिहाल आया था. पुलिस के मुताबिक कार का दरवाजा लॉक होने के चलते ये हादसा हुआ है.