ETV Bharat / state

मुरादाबाद: जिले में कोरोना के तीन नए मामलों की पुष्टि, 100 पहुंचा आंकड़ा

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 11:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में सोमवार को लखनऊ से आई रिपोर्ट में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी मरीज पहले से घोषित हॉटस्पॉट एरिया के हैं. इसमें से एक 24 वर्षीय महिला की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, यह महिला शहर के एक नामी अस्पताल के वार्ड में तैनात थी.

ambulance
एंबुलेंस

मुरादाबाद: जनपद में सोमवार को कोरोना संक्रमित तीन नए मरीज जांच में सामने आए हैं. देर शाम लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट में तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है. पॉजिटिव पाए गए तीन मरीजों में से एक महिला के परिजन पहले से कोरोना पॉजिटिव हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने नए मरीजों के सम्पर्कों को तलाशना शुरू कर दिया है. जिले में अब कोरोना के 95 एक्टिव मामले हैं, वहीं 4 ठीक हो चुके हैं और 1 मरीज की मौत हो चुकी है.

क्वारंटाइन सेंटर मेंं थे सभी मरीज
सोमवार को आई रिपोर्ट में एक 24 वर्षीय महिला जो निजी अस्पताल के वार्ड में कार्यरत थी, वह चाऊ की बत्ती हॉटस्पॉट एरिया की है. वहीं बरबलान हॉटस्पॉट से भी एक 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इस महिला के परिजन पहले से कोरोना पॉजिटव हैं. तीसरा मरीज भी बरबलान क्षेत्र का 40 वर्षीय पुरुष है. इन सबको स्वास्थ्य विभाग ने पहले से क्वारंटाइन सेंटर में रखा था.

महिला को भेजा जा रहा हायर सेंटर
स्वास्थ्य विभाग इनके सम्पर्कों और ट्रैवल हिस्ट्री को तलाश कर रहा है साथ ही इनके परिजनों को क्वारंटाइन करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. निजी अस्पताल में वार्ड में तैनात महिला कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिन पहले एक महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद निजी अस्पताल कर्मियों के सैम्पल जांच के लिए भिजवाए थे.

पॉजिटिव महिला को डायलिसिस के चलते हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. मुरादाबाद में कोरोना मरीजों के डायलिसिस की सुविधा मुहैया नहीं है, लिहाजा महिला को मेरठ या दिल्ली रेफर किया जा सकता है.

मुरादाबाद: जनपद में सोमवार को कोरोना संक्रमित तीन नए मरीज जांच में सामने आए हैं. देर शाम लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट में तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है. पॉजिटिव पाए गए तीन मरीजों में से एक महिला के परिजन पहले से कोरोना पॉजिटिव हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने नए मरीजों के सम्पर्कों को तलाशना शुरू कर दिया है. जिले में अब कोरोना के 95 एक्टिव मामले हैं, वहीं 4 ठीक हो चुके हैं और 1 मरीज की मौत हो चुकी है.

क्वारंटाइन सेंटर मेंं थे सभी मरीज
सोमवार को आई रिपोर्ट में एक 24 वर्षीय महिला जो निजी अस्पताल के वार्ड में कार्यरत थी, वह चाऊ की बत्ती हॉटस्पॉट एरिया की है. वहीं बरबलान हॉटस्पॉट से भी एक 55 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इस महिला के परिजन पहले से कोरोना पॉजिटव हैं. तीसरा मरीज भी बरबलान क्षेत्र का 40 वर्षीय पुरुष है. इन सबको स्वास्थ्य विभाग ने पहले से क्वारंटाइन सेंटर में रखा था.

महिला को भेजा जा रहा हायर सेंटर
स्वास्थ्य विभाग इनके सम्पर्कों और ट्रैवल हिस्ट्री को तलाश कर रहा है साथ ही इनके परिजनों को क्वारंटाइन करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. निजी अस्पताल में वार्ड में तैनात महिला कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिन पहले एक महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद निजी अस्पताल कर्मियों के सैम्पल जांच के लिए भिजवाए थे.

पॉजिटिव महिला को डायलिसिस के चलते हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी की जा रही है. मुरादाबाद में कोरोना मरीजों के डायलिसिस की सुविधा मुहैया नहीं है, लिहाजा महिला को मेरठ या दिल्ली रेफर किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.