ETV Bharat / state

घोड़े पर सवार मुनादी करने यूं निकले दारोगा जी, नाबालिग बच्चों के हाथों में थमाया लगाम - Moradabad news

मुरादाबाद में एक दारोगा का घोड़ी पर बैठ कर लॉकडाउन का पालन करने की अपील करने का वीडियो सामने आ रहा है. इस वीडियो ने एक नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है. दारोगा ने घोड़े की लगाम नाबालिग बच्चों के हाथों में दे रखी थी. कानून का पाठ पढ़ाने निकले दारोगा जी ने बच्चों को मास्क पहनाना भी जरूरी नहीं समझा.

Moradabad news
यूपी बाल संरक्षण आयोग ने एसएसपी को इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 2:07 PM IST

मुरादाबाद: जनपद में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में स्थानीय चौकी इंचार्ज घोड़े पर बैठकर क्षेत्र में मुनादी कर लोगों को नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. लोगों को नियम समझा रहे दारोगा जिस घोड़े पर बैठे हैं, उसकी लगाम नाबलिग बच्चों के हाथ में है. साथ ही बच्चों ने मास्क भी नहीं पहन रखा है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने एसएसपी से मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं. ऐसे में दारोगा की मुश्किलें बढ़नी तय है.

नियम का पाठ पढ़ा रहे दारोगा खुद नियम तोड़ते आए नजर

तस्वीरों में घोड़े पर बैठकर लाउडस्पीकर के जरिये लोगों को लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील कर रहे दारोगा का यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र स्थित एक चौकी इंचार्ज का है. वे बकरीद के दिन लोगों से घरों में रहने की अपील करने के लिए घोड़े पर सवार हो गए. हैरानी की बात यह है कि दूसरों को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले दारोगा जी खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. घोड़े की लगाम दारोगा ने नाबालिग बच्चों के हाथ में दी है और दोनों नाबालिग बिना मास्क पहने घोड़े को ले जाते हुए दिख रहे हैं. कोरोना काल में दारोगा जी का यह अंदाज अब उनके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है.

बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से कही ये बात

वायरल वीडियो पर अब उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने संज्ञान लिया है. ईटीवी भारत से बातचीत में विशेष गुप्ता ने बताया कि उन्होंने मुरादाबाद के एसएसपी से वायरल वीडियो की पड़ताल कर जांच रिपोर्ट भेजने को कहा है, जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी. विशेष गुप्ता ने बच्चों के हाथ में घोड़े की लगाम दिए जाने और कोरोना काल में नियमों का पालन न करने को चिंताजनक बताया. बाल संरक्षण आयोग के निर्देश के बाद अब अधिकारी पूरे मामले में जांच कर जल्द रिपोर्ट भेजने का दावा कर रहे हैं.

खुद को बचाने की कवायद में जुटे दारोगा

घोड़े पर बैठकर मुनादी करने का यह आइडिया दारोगा जी को कहां से मिला और गाड़ी होने के बाद भी घोड़े की सवारी उन्होंने क्यों चुनी, इसका जवाब अभी नहीं मिला है. वहीं खुद को अलग दिखाने की यह कोशिश अब दारोगा के लिए मुसीबत बन गयी है. नाबालिग बच्चों को घोड़े की लगाम थमाने के बाद अब दारोगा खुद को बचाने की कवायद में लगे हैं.

मुरादाबाद: जनपद में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में स्थानीय चौकी इंचार्ज घोड़े पर बैठकर क्षेत्र में मुनादी कर लोगों को नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. लोगों को नियम समझा रहे दारोगा जिस घोड़े पर बैठे हैं, उसकी लगाम नाबलिग बच्चों के हाथ में है. साथ ही बच्चों ने मास्क भी नहीं पहन रखा है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने एसएसपी से मामले की जांच कर रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं. ऐसे में दारोगा की मुश्किलें बढ़नी तय है.

नियम का पाठ पढ़ा रहे दारोगा खुद नियम तोड़ते आए नजर

तस्वीरों में घोड़े पर बैठकर लाउडस्पीकर के जरिये लोगों को लॉकडाउन नियमों का पालन करने की अपील कर रहे दारोगा का यह अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र स्थित एक चौकी इंचार्ज का है. वे बकरीद के दिन लोगों से घरों में रहने की अपील करने के लिए घोड़े पर सवार हो गए. हैरानी की बात यह है कि दूसरों को नियमों का पाठ पढ़ाने वाले दारोगा जी खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. घोड़े की लगाम दारोगा ने नाबालिग बच्चों के हाथ में दी है और दोनों नाबालिग बिना मास्क पहने घोड़े को ले जाते हुए दिख रहे हैं. कोरोना काल में दारोगा जी का यह अंदाज अब उनके लिए मुसीबत का सबब बन सकता है.

बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से कही ये बात

वायरल वीडियो पर अब उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष विशेष गुप्ता ने संज्ञान लिया है. ईटीवी भारत से बातचीत में विशेष गुप्ता ने बताया कि उन्होंने मुरादाबाद के एसएसपी से वायरल वीडियो की पड़ताल कर जांच रिपोर्ट भेजने को कहा है, जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी. विशेष गुप्ता ने बच्चों के हाथ में घोड़े की लगाम दिए जाने और कोरोना काल में नियमों का पालन न करने को चिंताजनक बताया. बाल संरक्षण आयोग के निर्देश के बाद अब अधिकारी पूरे मामले में जांच कर जल्द रिपोर्ट भेजने का दावा कर रहे हैं.

खुद को बचाने की कवायद में जुटे दारोगा

घोड़े पर बैठकर मुनादी करने का यह आइडिया दारोगा जी को कहां से मिला और गाड़ी होने के बाद भी घोड़े की सवारी उन्होंने क्यों चुनी, इसका जवाब अभी नहीं मिला है. वहीं खुद को अलग दिखाने की यह कोशिश अब दारोगा के लिए मुसीबत बन गयी है. नाबालिग बच्चों को घोड़े की लगाम थमाने के बाद अब दारोगा खुद को बचाने की कवायद में लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.