मुरादाबादः नागफनी थाना के मोहल्ला नबावपुरा में हाजी नेब की मस्जिद इलाके में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हुए जानलेवा हमले के बाद उसी इलाके का एक वीडियो और सामने आया है. 45 सेकेंड के इस वीडियो में जो दिखाई दे रहा है, वह बेहद खतरनाक है. घटना के बाद एक पतली गली में कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस के ऊपर छतों से ईंट पत्थर फेंके जा रहे हैं. इस दौरान पुलिस के जवान बचने के लिए सिर के ऊपर किवाड़ रखकर अपनी जान बचाते दिख रहे हैं.
ईटीवी भारत ने पड़ताल की तो पाया कि जिस गली में यह घटना हुई थी, वहां आसपास की गलियां सुनसान पड़ी हैं और जिस घर में से पुलिसकर्मी निकल रहे हैं, वहां लेडीज बुटीक का काम होता है. बताया जाता है कि इस पथराव में एसपी सिटी खुद भी फंस गए थे.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर पथराव, वाहनों में तोड़-फोड़
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पतली सी गली में पुलिस के ऊपर पथराव किया गया. वहां से निकलते समय पुलिसकर्मी सिर पर किवाड़ रखकर अपने आप को बचाते हुए बाहर निकले. उन्होंने वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि यह वीडियो मुरादाबाद के उसी इलाके का है, जहां पथराव करने वाले लोगों के घर चिन्हित कर पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए गई हुई थी.