मुरादाबाद: जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में बीते बुधवार दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट व जमकर पथराव किया गया. पथराव की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी दबंगों ने पथराव किया. गांव की महिलाओं ने चौकी इंचार्ज को घेरकर वर्दी फाड़ दी. पथराव में दोनों पक्षो के 7 लोग घायल हो गए, जिनको पुलिस ने पकड़कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. चौकी इंचार्ज की तहरीर पर 32 नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसमें से 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है मामला
जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जी पुर में 4 दिन पहले पड़ोस में रहने वाले लड़के के साथ एक लड़की ने भाग कर शादी कर ली थी. 3 दिन पहले पुलिस ने लड़के और लड़की के परिजनों को बुलाकर के सौंप दिया था. लेकिन लड़की अपने घर नहीं जाना चाहती थी, वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी. इसके बाद लड़की ने परिजनों से हमेशा हमेशा के लिए नाता तोड़ दिया. गांव के दोनों पक्ष पूर्व प्रधान आस मोहम्मद और सिब्ते के बीच प्रधानी की रंजिश चली आ रही है. 2 दिन पहले दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर हल्का मनमुटाव हो गया था. इसे पुलिस ने चौकी में दोनों पक्षों को बुलाकर मामला निपटा दिया था.
दोनों पक्ष आए आमने-सामने
बीते बुधवार मंगलवार की शाम को 5 बजे लड़की का भाई प्रेमी के घर पहुंच गया. लड़की का भाई और एक अन्य उसका साथी गला घोट रहे थे. जिसकी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. इसके बाद पूर्व प्रधान आस मोहम्मद और सिब्ते पक्ष के लोग बुधवार को आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में लगभग डेढ़ घंटे जमकर पथराव चला. पूरे गांव में चीख-पुकार मची रही. ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी योगेंद्र कृष्ण यादव ग्रोथ सेंटर चौकी इंचार्ज सत्येंद्र शर्मा भारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे.
इसे भी पढ़ें-युवक की हत्या करने पर गांव वालों ने चोर को पीट-पीटकर मार डाला
गांव वालों ने पुलिस पर किया पथराव
पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों पक्षों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. चौकी इंचार्ज सत्येंद्र शर्मा को कई पत्थर लगे. चौकी इंचार्ज सत्येंद्र शर्मा जान बचाने के लिए एक जगह छिप गए, तो महिलाओं ने घेरकर जमकर अभद्रता कर वर्दी तक फाड़ दी.
30 अप्रैल को दोनों पक्षों में हुई थी मारपीट व गोलाबारी
दोनों पक्षों के साथ 30 अप्रैल को भी पूर्व प्रधान आस मोहम्मद व सिब्ते पक्ष के बीच जमकर पथराव और गोलीबारी हुई थी. इस घटना में पूर्व प्रधान आस मोहम्मद पक्ष के चार लोग घायल हो गए थे. पूर्व प्रधान आस मोहम्मद की तहरीर पर उस समय पुलिस ने छह नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.