ETV Bharat / state

दो पक्षों में हुए विवाद में चली गोली, फायरिंग का वीडियो वायरल

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 4:05 PM IST

यूपी के मुरादाबाद में मामूली विवाद में दो पक्षों में अवैध तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग और मारपीट शुरु हो गई. इस विवाद में पूर्व प्रधान सहित कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मुरादाबाद में दो पक्षों में फायरिंग का वीडियो वायरल.
मुरादाबाद में दो पक्षों में फायरिंग का वीडियो वायरल.

मुरादाबाद: रास्ते में मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में मारपीट और फायरिंग हो गई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया और छत से अवैध तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग भी शुरु कर दी. फायरिंग में पूर्व प्रधान सहित कई लोग घायल हो गए. फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है.

मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना इलाके के खबरिया भूड़ गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब रास्ते में मिट्टी डालने के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए. देखते ही देखते एक पक्ष ने अपनी छत पर चढ़कर अवैध तमंचे से दूसरे पक्ष पर कई राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग में पूर्व प्रधान के छर्रे लग गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पास खड़े एक व्यक्ति ने तमंचे से फायरिंग करने वाले व्यक्ति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दबंग व्यक्तियों ने दूसरे पक्ष को जमकर लाठी-डंडों से भी पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गांव के व्यक्तियों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस की मदद से पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घटना में घायल हुए व्यक्ति की नाजुक हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है.

मुरादाबाद में दो पक्षों में फायरिंग का वीडियो वायरल.

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि उन्होंने फायरिंग में किसी भी पक्ष के घायल होने से इनकार कर दिया है. फायरिंग करने वाले युवकों में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मुरादाबाद: रास्ते में मिट्टी डालने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में मारपीट और फायरिंग हो गई. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया और छत से अवैध तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग भी शुरु कर दी. फायरिंग में पूर्व प्रधान सहित कई लोग घायल हो गए. फायरिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फायरिंग की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है.

मुरादाबाद जनपद के मूंढापांडे थाना इलाके के खबरिया भूड़ गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब रास्ते में मिट्टी डालने के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए. देखते ही देखते एक पक्ष ने अपनी छत पर चढ़कर अवैध तमंचे से दूसरे पक्ष पर कई राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग में पूर्व प्रधान के छर्रे लग गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पास खड़े एक व्यक्ति ने तमंचे से फायरिंग करने वाले व्यक्ति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. दबंग व्यक्तियों ने दूसरे पक्ष को जमकर लाठी-डंडों से भी पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गांव के व्यक्तियों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस की मदद से पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घटना में घायल हुए व्यक्ति की नाजुक हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है.

मुरादाबाद में दो पक्षों में फायरिंग का वीडियो वायरल.

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि उन्होंने फायरिंग में किसी भी पक्ष के घायल होने से इनकार कर दिया है. फायरिंग करने वाले युवकों में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.