अमरोहा: जिले में पिछले 24 घण्टे में 7 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मचा मचा हुआ है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए छह लोगों का संबंध तबलीगी मरकज से बताया जा रहा है, जबकि एक पॉजिटिव युवक कार चालक है. गजरौला और जोया इलाके में मिले पॉजिटिव के बाद प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है. मरीजों को इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर किया गया है.
बता दें कि अमरोहा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 67 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए मेरठ भेजे थे, जहां से प्राप्त रिपोर्ट में अब तक 39 नेगेटिव और 7 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए 7 मरीजों में 6 तबलीगी जमात के बताए जा रहे हैं. इनमें सूरत के रहने वाले दो जमाती भी शामिल है, जिन्हें प्रशासन ने पहले से क्वारंटाइन कर दिया था.
देर रात 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट मिली है. इसमें गजरौला क्षेत्र में मसाला कारोबार करने वाले दो सगे भाई शामिल हैं. ये दोनों भाई 21 मार्च को दिल्ली मरकज से लौटे थे और पुलिस ने इनको तलाश कर इनके सैंपल जांच के लिए भेजा था.
एक साथ 7 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. पॉजिटिव मरीजों को मुरादाबाद में बनाये गए आइसोलेशन सेंटर रेफर किया गया है. जिले में जिन जगहों पर पॉजिटिव मरीज रह रहे थे, उन इलाकों को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी जुटा कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है.