मुरादाबाद: नगर निगम ने शहर के मुख्य बाजारों के साथ धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक परिवहन अड्डों को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया है. मुरादाबाद जनपद में फ्रांस से लौटी छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. नगर निगम ने कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिये पूरे शहर को सैनिटाइज करने में जुटा है. लॉकडाउन के पहले दिन यानी सोमवार से नगर निगम कर्मियों द्वारा बड़े पैमाने पर सफाई अभियान शुरू किया गया.
फॉगिंग के साथ एंटी लार्वा का भी हो रहा छिड़काव
आम दिनों में होने वाली सफाई के अलावा नगर निगम द्वारा बीस अतिरिक्त टीमों को तैनात किया गया है, जो शहर के मुख्य बाजारों, धर्मस्थलों, सरकारी कार्यालयों और बस अड्डों को सैनिटाइज करने में जुटी हैं. ये टीमें स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर उन स्थानों को सैनिटाइज कर रहीं है, जहां कोरोना वायरस के फैलने का ज्यादा खतरा है. नगर निगम द्वारा सड़कों पर साफ- सफाई के बाद सैनिटाइजर छिड़का जा रहा है. इसके साथ ही निगम के सत्तर वार्डों में फॉगिंग कराने के साथ एंटी लार्वा स्प्रे भी छिड़का जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः-मुरादाबाद: जनता कर्फ्यू के दौरान ईदगाह मैदान में धरना प्रदर्शन जारी, मुकदमा दर्ज
सैनिटाइज टीम स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का कर रही पालन
नगर आयुक्त संजय कुमार चौहान के मुताबिक कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे शहर को सैनिटाइज करने का अभियान शुरू किया गया है. जिसके चलते सरकारी कार्यालयों, रोडवेज बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, बाजार, धर्म स्थल और सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज किया जा रहा है. नगर निगम अधिकारी इस मुहिम को हर रोज जारी रखने का दावा कर रहें है. नगर निगम की सैनिटाइज टीम स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का भी पालन कर रही है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सूची के मुताबिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों तक पहुंच रही है. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों के घरों के आस- पास भी सेनिटाइजर का छिड़काव करने की योजना बनाई गई है.