ETV Bharat / state

मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों को समझें अपनी बहन: सांसद एसटी हसन

यूपी में लव जिहाद के खिलाफ अध्यादेश पारित होने के बाद राजनीति का सियासी पारा चढ़ गया है. मुरादाबाद से सपा के सांसद एसटी हसन ने कहा है कि सभी मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों को अपनी बहन समझें और किसी के बहकावे में नहीं आए.

लव जिहाद पर सपा सांसद एसटी का बयान .
लव जिहाद पर सपा सांसद एसटी का बयान .
author img

By

Published : Nov 26, 2020, 6:53 PM IST

मुरादाबाद: प्रदेश सरकार लव जिहाद को लेकर कानून लेकर आई है. लव जिहाद कानून पर मुरादाबाद के सांसद ने मुस्लिम लड़कों को सलाह देते हुए कहा कि हिन्दू लड़कियों को अपनी बहन समझें. किसी के बहकावे में नहीं आए. हमारे देश मे बहुत से हिन्दू मुसलमान से मुसलमान हिन्दू से शादी करते हैं. जब समाजिक दबाब पड़ता है तब पता चलता है कि नाम बदलकर शादी की है. उसको लव जिहाद का नाम दे दिया जाता है, लेकिन मुसलमान लड़की के लिए कोई कानून नहीं बनता.

लव जिहाद पर सपा सांसद एसटी हसन का बयान.

लव जिहाद पर प्रदेश सरकार ने विधानसभा में नया कानून पास किया है. लेकिन इस कानून पर मुस्लिम नेताओं की अपनी अलग राय है. मुरादाबाद से सपा के सांसद एसटी हसन का कहना है कि लव जिहाद कानून भाजपा सरकार का एक राजनीतिक कारनामा है. हमारे देश में जो बच्चे जो बालिग हो जाते हैं वह अपना जीवनसाथी खुद चुनते हैं. हिंदू मुसलमान से शादी करते हैं और मुसलमान हिंदुओं से भी शादी करते हैं.

'सामाजिक दबाव के बाद शादी लव जिहाद हो जाती है'
उन्होंने कहा कि लोगों ने शादी तो मर्जी से की यह भी पता था कि लड़का मुस्लिम है. लेकिन जब हालात और समाजिक दबाव पड़ता है या कोई ऐसी बात जिससे उनके घरों में नाराजगी होती है. तो सीधा-सीधा यह इल्जाम लगाया जाता है कि हमें तो मालूम ही नहीं था कि यह मुसलमान है. इस पर कानून आ जाता है. क्या मुसलमान लड़की हिंदू लड़के से शादी नहीं करती, उनके लिए कोई नहीं कानून है.

मुस्लिम लड़कों को सांसद ने दी सलाह
सांसद एसटी हसन का कहना है कि मुसलमान बच्चों के लिए मेरी सलाह यह है हिंदू लड़कियों को अपनी बहन की तरह समझें. किसी के बहकावे में न आए किसी के चक्कर में न आए. क्योंकि यह एक ऐसा कानून बना दिया गया है. जिसमें उनको बहुत जबरदस्त तरीके से टॉर्चर किया जा सकता है. अपने आप को बचाएं और किसी भी प्रलोभन में या किसी भी लव के चक्कर में न पड़ कर अपनी जिंदगी बचाएं.

'चुनाव से पहले भाजपा हिन्दू मुसलमान का शगूफा छोड़ देती है'
किसी भी प्रदेश में जब भी कोई चुनाव होने वाला होता है, तो भाजपा की मंशा यही होती है कि चुनाव हिंदू-मुस्लिम पर लड़ा जाए. या फिर ऐसा शगुफा छोड़ देते हैं, जिससे हिंदू मुस्लिम के बीच में दरारें और फासला और बढ़ जाए. इनकी इस नियत ने लोगों को हिंदू मुसलमान में बदल दिया है. जब इतना गंदा और गिरा हुआ काम कोई पॉलिटिकल पार्टी करती है, तो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है.

मुरादाबाद: प्रदेश सरकार लव जिहाद को लेकर कानून लेकर आई है. लव जिहाद कानून पर मुरादाबाद के सांसद ने मुस्लिम लड़कों को सलाह देते हुए कहा कि हिन्दू लड़कियों को अपनी बहन समझें. किसी के बहकावे में नहीं आए. हमारे देश मे बहुत से हिन्दू मुसलमान से मुसलमान हिन्दू से शादी करते हैं. जब समाजिक दबाब पड़ता है तब पता चलता है कि नाम बदलकर शादी की है. उसको लव जिहाद का नाम दे दिया जाता है, लेकिन मुसलमान लड़की के लिए कोई कानून नहीं बनता.

लव जिहाद पर सपा सांसद एसटी हसन का बयान.

लव जिहाद पर प्रदेश सरकार ने विधानसभा में नया कानून पास किया है. लेकिन इस कानून पर मुस्लिम नेताओं की अपनी अलग राय है. मुरादाबाद से सपा के सांसद एसटी हसन का कहना है कि लव जिहाद कानून भाजपा सरकार का एक राजनीतिक कारनामा है. हमारे देश में जो बच्चे जो बालिग हो जाते हैं वह अपना जीवनसाथी खुद चुनते हैं. हिंदू मुसलमान से शादी करते हैं और मुसलमान हिंदुओं से भी शादी करते हैं.

'सामाजिक दबाव के बाद शादी लव जिहाद हो जाती है'
उन्होंने कहा कि लोगों ने शादी तो मर्जी से की यह भी पता था कि लड़का मुस्लिम है. लेकिन जब हालात और समाजिक दबाव पड़ता है या कोई ऐसी बात जिससे उनके घरों में नाराजगी होती है. तो सीधा-सीधा यह इल्जाम लगाया जाता है कि हमें तो मालूम ही नहीं था कि यह मुसलमान है. इस पर कानून आ जाता है. क्या मुसलमान लड़की हिंदू लड़के से शादी नहीं करती, उनके लिए कोई नहीं कानून है.

मुस्लिम लड़कों को सांसद ने दी सलाह
सांसद एसटी हसन का कहना है कि मुसलमान बच्चों के लिए मेरी सलाह यह है हिंदू लड़कियों को अपनी बहन की तरह समझें. किसी के बहकावे में न आए किसी के चक्कर में न आए. क्योंकि यह एक ऐसा कानून बना दिया गया है. जिसमें उनको बहुत जबरदस्त तरीके से टॉर्चर किया जा सकता है. अपने आप को बचाएं और किसी भी प्रलोभन में या किसी भी लव के चक्कर में न पड़ कर अपनी जिंदगी बचाएं.

'चुनाव से पहले भाजपा हिन्दू मुसलमान का शगूफा छोड़ देती है'
किसी भी प्रदेश में जब भी कोई चुनाव होने वाला होता है, तो भाजपा की मंशा यही होती है कि चुनाव हिंदू-मुस्लिम पर लड़ा जाए. या फिर ऐसा शगुफा छोड़ देते हैं, जिससे हिंदू मुस्लिम के बीच में दरारें और फासला और बढ़ जाए. इनकी इस नियत ने लोगों को हिंदू मुसलमान में बदल दिया है. जब इतना गंदा और गिरा हुआ काम कोई पॉलिटिकल पार्टी करती है, तो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.