मुरादाबादः सिविल लाइन थाना के मोरा में एक बच्चा चोरी का मामला वीडियो के माध्यम से सामने आया है. 29 अगस्त को अपनी रिश्तेदारी में दावत में आई छह साल की एक बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. रात के करीब आठ बजे एक व्यक्ति ने बच्ची को गोद मे उठा लिया, जिसे देख आसपास के लोगों ने शोर मचाते हुए उस शख्स को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी.
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. किसी तरह से भीड़ से बचाकर पुलिस चोर को थाने ले आई और बच्चा चोरी के आरोप में जेल भेज दिया. बच्चा चोर की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस ने वीडियो के आधार पर चोर की पिटाई करने वाले दो लोगों को भी जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुरः बच्चा चोरी की अफवाहों पर पुलिस अलर्ट, करा रही मुनादी
दावत खाने आई थी बच्ची-
- मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
- बीते 29 अगस्त को दावत खाने आई एक लड़की को एक शख्स ने गोद में ले लिया.
- बताया जाता है कि आसपास के लोगों ने शोर मचाते हुए शख्स की पिटाई कर दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शख्स हिरासत में लेकर थाने चली गई.
- वहीं वीडियो के आधार पर पिटाई करने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी की एक घटना सामने आई थी. दावत में आई छह साल की बच्ची को एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहा था, जिसको स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जिसकी पिटाई भी की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्चा चोर को जेल भेज दिया. साथ ही वायरल वीडियो के आधार पर उसके साथ मारपीट करने वाले दो लोगों को भी जेल भेज दिया है. बाकी लोगों की शिनाख्त की जा रही है.
-राकेश कुमार, सीओ