मुरादाबाद: जिला कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी ने शहर के रेलवे स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में मशहूर डांसर सपना चौधरी को आंमत्रित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान दर्शक बेकाबू हो गए तो पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा. जिसकी वजह से कार्यक्रम को बीच मे कई बार रोकना पड़ा.
धक्का-मुक्की कर मंच तक पहुंचे दर्शक
- जिला कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी ने शहर के रेलवे स्टेशन स्टेडियम में मंगलवार को संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया था.
- इस कार्यक्रम में मशहूर डांसर सपना चौधरी को आंमत्रित किया गया था.
- सपना चौधरी करीब रात साढ़े नौ बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं और कार्यक्रम शुरु होते ही दर्शकों ने हंगामा शुरु कर दिया.
- कार्यक्रम में व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने जो बैरिकेडिंग की थी, दर्शक उसे भी तोड़ कर मंच के सामने पहुंच गए.
- पुलिस ने पब्लिक को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन नाकाम रही.
- इस दौरान सपना चौधरी ने कार्यक्रम को बीच में ही रोक कर दर्शकों से हंगामा ना करने की अपील की, लेकिन दर्शक कुछ भी सुनने को तैयार ही नहीं थे.
- इसके बाद भीड़ ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरु कर दी और बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए मंच के करीब पहुंच गई.
- भीड़ को बेकाबू होते देख पुलिस के हाथ पैर फूल गए और पुलिस को मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा.