मुरादाबाद: जनपद के नागफनी थाना क्षेत्र में पिता-पुत्री की हत्या के मामले में पुलिस को अभी कोई सफलता नहीं मिली है. बीते शनिवार को पिता-पुत्री का शव उनके कमरे से बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेरहमी से हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गए युवक से कोई अहम जानकारी सामने नहीं आई है.
नागफनी क्षेत्र के किसरौल मोहल्ले में रहने वाले नजरू और उनकी बेटी समरीन का शव शनिवार दोपहर उनके कमरे में पड़ा मिला. पिता-पुत्री की हत्या धारदार हथियार से की गई थी. पूरे कमरे में खून फैला था. परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. शुरुआती जांच में पुलिस को जमीन विवाद में हत्या की आशंका हुई. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के बाद पुलिस को मृतका समरीन द्वारा कुछ दिन पहले एक स्थानीय युवक से शादी करने की बात मालूम हुई थी. इसके बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद भी युवक से हत्याकांड को लेकर कोई अहम जानकारी हाथ नहीं लगी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बेरहमी से हत्या की पुष्टि हुई है. मृतक नजरू के शरीर पर धारदार हथियार से सात वार किए गए हैं. वहीं समरीन के शरीर पर पचास से ज्यादा निशान मौजूद मिले. हत्यारों का विरोध करने के चलते समरीन के दोनों हाथों पर भी एक दर्जन से ज्यादा हमले के निशान मौजूद मिले. एसपी सिटी अमित आनन्द के मुताबिक जिस तरह से हत्याएं हुई हैं, उससे रंजिशन हत्या करने की आशंका है. पुलिस मृतक नजरू के पुराने विवादों को भी खंगाल रही है. अभी तक की जानकारी में नजरू के एक दामाद की आठ साल पहले गोली मारकर हत्या करने की बात सामने आई है. इस मामले में कोर्ट में ट्रायल जारी है.
परिजनों ने स्थानीय भू-माफियाओं पर लगाया था हत्या का आरोप
डबल मर्डर की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय भू-माफियाओं पर पिता-पुत्री की हत्या का आरोप लगाया था. परिजनों के मुताबिक मृतक नजरू प्रॉपर्टी डीलर था. साथ ही पुराने मकान बिकवाने में मदद करता था. परिजनों के आरोपों पर पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा. पुलिस के मुताबिक दोनों मृतकों के मोबाइल फोन भी हत्यारे अपने साथ ले गए, जिनकी सीडीआर निकलवाई जा रही है. डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की छह टीमें दिन-रात जांच में जुटी हैं. घटना को साठ घंटे से अधिक का वक्त बीत चुका है.