मुरादाबाद: जिले में कोरोना पीड़ित मरीजों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने हॉटस्पॉट वाले इलाकों में सख्ती बढ़ा दी है. नागफनी थाना क्षेत्र के नबाबपुरा मोहल्लें में मेडिकल टीम पर हमले के बाद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है.
घनी आबादी वाले इलाकों में स्थानीय लोग लॉकडाउन का पालन अब भी नहीं कर रहे हैं. इसलिए इन क्षेत्रों में पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद ले रही है. मेडिकल टीम पर हमले के बाद पुलिस ने शुक्रवार को ड्रोन कैमरे के जरिये तलाशी अभियान चलाया और गलियों में घूमते लोगों को वापस घरों में भिजवाया.
पुलिस ने घनी आबादी वाले क्षेत्रों में मकानों की छत पर रखे ईंट-पत्थरों को भी हटवाया. सीओ सिविल लाइन दीपक भूकर ने बताया कि लॉकडाउन का पालन करने के लिए सभी लोगों से कहा जा रहा है और जो लोग जान-बूझकर लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.