ETV Bharat / state

मुरादाबाद में पुलिस सिपाही मिला कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Apr 25, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Apr 25, 2020, 3:38 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस का एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप का मचा है.

मुरादाबाद में पुलिस सिपाही मिला कोरोना पॉजिटिव
मुरादाबाद में पुलिस सिपाही मिला कोरोना पॉजिटिव

मुरादाबाद: जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 90 हो गयी है. शनिवार सामने आए मामलों में नागफनी थाने में तैनात एक सिपाही को संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. सिपाही नागफनी थाने में तैनात था और पिछले कुछ दिनों से क्वारंटाइन किया गया था. सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है.

मुरादाबाद में पुलिस सिपाही मिला कोरोना पॉजिटिव

नागफनी थाने में मेडिकल टीम पर हमले के बाद बड़ी संख्या में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी, जिसमें चार आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. आरोपियों में कोरोना की पुष्टि के बाद नागफनी थाने के 37 पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया था. संक्रमित सिपाही आरोपियों की गिरफ्तारी की टीम में शामिल था.

नागफनी थाने में मेडिकल टीम पर हुए हमले के बाद गिरफ्तार चार आरोपियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद थाने के स्टाफ को क्वारंटाइन कर सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. जिले के हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहने वाला एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. शनिवार को मृतक की दूसरी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग को जांच रिपोर्ट मिली है. जनपद में अब कुल मरीजों की संख्या 91 हो गई है, जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया है.

मुरादाबाद: जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 90 हो गयी है. शनिवार सामने आए मामलों में नागफनी थाने में तैनात एक सिपाही को संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. सिपाही नागफनी थाने में तैनात था और पिछले कुछ दिनों से क्वारंटाइन किया गया था. सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है.

मुरादाबाद में पुलिस सिपाही मिला कोरोना पॉजिटिव

नागफनी थाने में मेडिकल टीम पर हमले के बाद बड़ी संख्या में आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी, जिसमें चार आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. आरोपियों में कोरोना की पुष्टि के बाद नागफनी थाने के 37 पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया था. संक्रमित सिपाही आरोपियों की गिरफ्तारी की टीम में शामिल था.

नागफनी थाने में मेडिकल टीम पर हुए हमले के बाद गिरफ्तार चार आरोपियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद थाने के स्टाफ को क्वारंटाइन कर सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे. जिले के हॉटस्पॉट क्षेत्र में रहने वाला एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है. शनिवार को मृतक की दूसरी जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग को जांच रिपोर्ट मिली है. जनपद में अब कुल मरीजों की संख्या 91 हो गई है, जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया है.

Last Updated : Apr 25, 2020, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.