मुरादाबादः जनपद में पुलिस सक्रिय है. बुधवार को छापेमारी कर पुलिस ने एक स्कूल प्रांगण में चल रही अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधक सहित दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए हैं. आरोप है कि स्कूल प्रबंधक के द्वारा लॉकडाउन के बाद से स्कूल में अवैध हथियार बनाने का काम चल रहा था. बताया जा रहा है कि पहले भी कई मामलों में स्कूल प्रबंधक जेल जा चुका है. पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री से भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचे, कारतूस और तमंचे बनाने के उपकरण भी बारमद हुए हैं.
स्कूल प्रबंधक फरार
मुरादाबाद के थाना डिलारी के आनंद पब्लिक स्कूल में पुलिस ने छापा मार कर अवैध तमंचा फैक्ट्री से चार अभियुक्तों मुकेश, प्रशांत, जयपाल और राजाराम को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उनके साथी स्कूल प्रबंधक धर्मानंद सहित दो अभियुक्त मौके से फरार हो जाने में कामयाब रहे. पुलिस ने फैक्ट्री से दो तमंचे 315 बोर, दो तमंचे 12 बोर, 19 तमंचे 315 बोर (अधबने), 28 नाल 315 बोर, दो नाल 12 बोर, चार कारतूस जिन्दा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर और भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बारमद किये हैं
पुरस्कृत होगी टीमः एसपी देहात
एसपी ग्रामीण विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि डिलारी थाना क्षेत्र के आनंद पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पुलिस टीम की छापेमारी में एक अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. जिसमें बने हुए तमंचे और अर्धनिर्मित तमंचे, तमंचा बनाने की सामग्री और मशीन बरामद हुई है. चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. दो अभियुक्त मौके से फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अवैध हथियार बरामद करने वाली टीम को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है.
भागे हुए अभियुक्त में से एक स्कूल प्रबंधक भी है. बताया जा रहा है कि वह पहले भी कई जेल जा चुका है. उसके पकड़े जाने पर पूछताछ के बाद ही जानकारी होगी कि कब से यहां अवैध हथियार बनाये जा रहे थे. इसके अलावा कहां-कहां और किन-किन लोगों को यह हथियार सप्लाई किए जा रहे थे. जानकारी मिली है कि जब से स्कूल बंद चल रहे हैं तभी से स्कूल में तमंचे बनाने का काम किया जा रहा था.
-विद्या सागर मिश्रा, एसपी देहात, मुरादाबाद