ETV Bharat / state

संभल में फिर चला बुलडोजर, 100 से अधिक घरों-दुकानों के बाहर अतिक्रमण ध्वस्त, विरोध पर भी नहीं रुका - ACTION AFTER SAMBHAAL VIOLENCE

सपा नेता अकीलुर्रहमान खां इलाके सरायतरीन में पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई, कई लोगों ने किया विरोध

Etv Bharat
संभल में बुलडोजर कार्रवाई. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

संभलः शाही जामा मस्जिद सर्वे के बाद हुए हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. हिंसा वाले क्षेत्र में अभियान चलाकर बिजली चोरी और अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है.

सपा सांसद और सपा विधायक के बाद अब पुलिस प्रशासन का हंटर पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता के इलाके में चला है. घरों और दुकानों के आगे किए गए अवैध अतिक्रमण को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर ध्वस्त किया जा रहा है.

सरायतरीन में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर. (Video Credit; ETV Bharat)

बसपा सरकार में मंत्री रहे एवं वर्तमान में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अकीलुर्रहमान खां के इलाके सरायतरीन में शनिवार को पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची. इसके बाद सरायतरीन की सकरी गलियों में करीब 100 घरों और दुकानों के आगे अतिक्रमण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया. इस दौरान कई लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन के आगे नहीं चली. मिश्रित आबादी वाले इस इलाके में बाबा का बुलडोजर चलने से हड़कंप मचा हुआ है. बुलडोजर की कार्रवाई को देख कुछ लोगों ने तो अपने हाथों से ही अवैध अतिक्रमण को तोड़ना शुरू कर दिया है. फिलहाल अभी भी बुलडोजर कार्रवाई जारी है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के इलाके में बाबा का बुलडोजर खूब दौड़ा था. मोहल्ले में जो भी अवैध अतिक्रमण था, उसे बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया था.

संभल नगर पालिका परिषद के जई अमर वर्मा ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सरायतरीन के पीला खदाना मोहल्ले में अभियान चलाकर बुलडोजर की मदद से नाली और सड़क पर हुए अतिक्रमण को तोड़ा गया है.

गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद में मंदिर होने के दावे को लेकर पुलिस और प्रशासन की टीम दोबारा सर्वे करने पहुंची थी. इसी दौरान भीड़ उग्र हो गई थी. इसके बाद जमकर लाठी-डंडे और पत्थरबाजी हुई थी. इस दौरान फायरिंग भी हुई थी. जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई थी, वहीं कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.

इसे भी पढ़ें-सीसामऊ में गरजा बुलडोजर; MLA नसीम सोलंकी की गुहार-हफ्ते भर समय दे दीजिए, मेयर बोलीं- एक सेकेंड की मोहलत नहीं दूंगी

इसे भी पढ़ें-संभल में दूसरे दिन भी ASI का सर्वे; प्राचीन कल्कि विष्णु मंदिर और कृष कूप की कराई वीडियोग्राफी

संभलः शाही जामा मस्जिद सर्वे के बाद हुए हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. हिंसा वाले क्षेत्र में अभियान चलाकर बिजली चोरी और अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है.

सपा सांसद और सपा विधायक के बाद अब पुलिस प्रशासन का हंटर पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता के इलाके में चला है. घरों और दुकानों के आगे किए गए अवैध अतिक्रमण को पुलिस फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर ध्वस्त किया जा रहा है.

सरायतरीन में अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर. (Video Credit; ETV Bharat)

बसपा सरकार में मंत्री रहे एवं वर्तमान में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अकीलुर्रहमान खां के इलाके सरायतरीन में शनिवार को पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची. इसके बाद सरायतरीन की सकरी गलियों में करीब 100 घरों और दुकानों के आगे अतिक्रमण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया. इस दौरान कई लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन के आगे नहीं चली. मिश्रित आबादी वाले इस इलाके में बाबा का बुलडोजर चलने से हड़कंप मचा हुआ है. बुलडोजर की कार्रवाई को देख कुछ लोगों ने तो अपने हाथों से ही अवैध अतिक्रमण को तोड़ना शुरू कर दिया है. फिलहाल अभी भी बुलडोजर कार्रवाई जारी है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के इलाके में बाबा का बुलडोजर खूब दौड़ा था. मोहल्ले में जो भी अवैध अतिक्रमण था, उसे बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया था.

संभल नगर पालिका परिषद के जई अमर वर्मा ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सरायतरीन के पीला खदाना मोहल्ले में अभियान चलाकर बुलडोजर की मदद से नाली और सड़क पर हुए अतिक्रमण को तोड़ा गया है.

गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद में मंदिर होने के दावे को लेकर पुलिस और प्रशासन की टीम दोबारा सर्वे करने पहुंची थी. इसी दौरान भीड़ उग्र हो गई थी. इसके बाद जमकर लाठी-डंडे और पत्थरबाजी हुई थी. इस दौरान फायरिंग भी हुई थी. जिसमें 4 युवकों की मौत हो गई थी, वहीं कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे.

इसे भी पढ़ें-सीसामऊ में गरजा बुलडोजर; MLA नसीम सोलंकी की गुहार-हफ्ते भर समय दे दीजिए, मेयर बोलीं- एक सेकेंड की मोहलत नहीं दूंगी

इसे भी पढ़ें-संभल में दूसरे दिन भी ASI का सर्वे; प्राचीन कल्कि विष्णु मंदिर और कृष कूप की कराई वीडियोग्राफी

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.