ETV Bharat / state

बाबा साहेब पर अमित शाह के बयान के खिलाफ प्रदेशभर में सपाईयों का हल्ला बोल, कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प - SP PROTEST AGAINST AMIT SHAH

अंबेडकर पर अमित शाह के दिए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा, देशभर के साथ यूपी में भी विपक्ष कर रहा प्रदर्शन

Etv Bharat
अमित शाह के बयान पर सपाईयों में आक्रोश (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

उत्तर प्रदेश: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दिए बयान के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है. इसी मुद्दे को लेकर शनिवार को सपाई ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया है. अलग अलग जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने की कोशिश की जिसको रोकने के दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा जिसमें अमित शाह को पद से हटाने और जनता से माफी मांगने की मांग की गई.

लखनऊ: प्रदेशभर के साथ साथ राजधानी लखनऊ में भी सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया है. हाथों में तख्ती लिए कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सड़क पर पुतला भी फूंका. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी कहा कि, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को हम सभी लोगों, पिछड़ों, दलितों, गरीबों, शोषितों, वंचितों के लिए पूज्यनीय हैं. पीडीए के लोग बाबा साहब को पूजते हैं. हर समाज के लोग उन्हें भगवान की दृष्टि से देखते हैं. बाबा साहब के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग निंदनीय है. गृहमंत्री जी को अपने शब्द वापस लेना चाहिए.

डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल, अध्यक्ष, डॉ. अम्बेडकर महासभा (Video Credit; ETV Bharat)

अमित शाह के दिए बयान पर संसद से लेकर विधानसभा तक में हंगमा मचा रहा. लखनऊ में भी विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी अंबेडकर के अपमान को लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया था. जिसकी वजह से विधान सभा सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा था. वहीं सपा के अंबेडकर प्रेम पर विधान परिषद सदस्य और डॉ. अम्बेडकर महासभा के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने ईटीवी भारत से कहा की समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस दोनों ही बाबा साहब की घनघोर विरोधी है. उन्होंने कहा की सपा ने 2012 में अपनी कार्यकाल में बाबा साहब का नाम परियोजनाओं से हटाने का काम किया था और आज ये लोग अंबेडकर की फोटो लेकर चल रहे हैं.

अलीगढ़: जिले में कलेक्ट्रेट पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फोटो जलने का प्रयास किया गया जिसको पुलिस ने रोका, हालांकि इस संबंध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इससे इनकार किया लेकिन एडीएम सिटी ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम अलीगढ़ प्रशासन को ज्ञापन सौपा. जिसमें अमित शाह के इस्तीफा की मांग की गई.

शाहजहांपुर: अंबेडकर पर अमित शाह के दिए बयान के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शाहजहांपुर में भी धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान सपा के सभी पदाधिकारी और पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाना सदर बाजार के खिरनी बाग चौराहे पर पहुंचे. जहां वो चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए. इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के खिलाफ देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उससे पूरे देश का अपमान हुआ है. भाजपा संविधान विरोधी है.

पीलीभीत: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहब को लेकर दिए गए बयान के बाद यूपी की राजनीतिक हलचल तेज है. पीलीभीत में भी सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता जैसे ही कलेक्ट्रेट की तरफ जाने लगे तभी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई. पुलिस ने 100 से अधिक सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. जिनको पुलिस लाइन ले जाया गया. शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही पार्टी कार्यालय पर एकत्र हो रहे थे प्रदर्शन की आशंका के चलते सुबह से सपा कार्यालय को पुलिस ने भी छावनी में बदल रखा था. सपा के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह ने कहा कि, प्रदर्शन रोकने के लिए बीजेपी पुलिस का इस्तेमाल कर रही है. जगदेव सिंह ने कहा कि पुलिस के दम पर भाजपा विपक्ष की आवाज नहीं दबा पाएगी.

आगरा: जिले में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. शनिवार सुबह करीब 11 बजे पहले कांग्रेसी जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने नारेबाजी की. इसके बाद शनिवार दोपहर करीब सवा बारह बजे सपाई पैदल मार्च करके कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया. सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि अखिलेश यादव के आदेश पर पैदल मार्च निकाला गया है. बाबा साहेब का अपमान सहन नहीं किया जाएगा.

उन्नाव: जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में अमित शाह की ओर से अंबेडकर पर कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ा विरोध दर्ज किया गया. ज्ञापन में इसे संविधान और लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए गंभीर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं सपा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने कहा कि अखिलेश यादव के निर्देश पर आगे भी प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, यदि गृहमंत्री पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी.

रायबरेली: जिले में शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 'बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान' के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि जब तक गृहमंत्री माफी नहीं मांगेंगे या इस्तीफा नहीं देंगे तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा. सपा नेता शशिकांत शर्मा ने कहा कि संसद में सरकार के गृहमंत्री ने हम सबके भगवान जिन्होंने हमें समानता का अधिकार दिया बाबा साहेब का अपमान किया है. गृहमंत्री को बर्खास्त किया जाए. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे

सोनभद्र: जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की. शनिवार को सपा के जिला महासचिव शईद कुरैशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सपाइयों ने गृहमंत्री से माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी से अंबेडकर का अपमान हुआ है, ये संविधान के खिलाफ है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर गृहमंत्री इस्तीफा नहीं देते और माफी नहीं मांगते, तो सपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे.

फिरोजाबाद: जिले में कांग्रेस के साथ साथ समाजवादी पार्टी भी अंबेडकर के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ हमलावर है. शनिवार को फिरोजाबाद में सपा नेताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा. प्रदर्शन में पूर्व विधायक, पूर्व एमएलसी और सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे. जिलाध्यक्ष शिवराज यादव और पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव ने कहा कि ये प्रदर्शन अखिलेश यादव के निर्देश पर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : मंत्री ओपी राजभर बोले- जो सपा अंबेडकर पार्क को शौचालय बनाने की बात करती थी, वही अब अमित शाह के बयान का विरोध कर रही

उत्तर प्रदेश: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दिए बयान के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है. इसी मुद्दे को लेकर शनिवार को सपाई ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया है. अलग अलग जिलों में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने की कोशिश की जिसको रोकने के दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हुई. कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा जिसमें अमित शाह को पद से हटाने और जनता से माफी मांगने की मांग की गई.

लखनऊ: प्रदेशभर के साथ साथ राजधानी लखनऊ में भी सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया है. हाथों में तख्ती लिए कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सड़क पर पुतला भी फूंका. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी कहा कि, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर को हम सभी लोगों, पिछड़ों, दलितों, गरीबों, शोषितों, वंचितों के लिए पूज्यनीय हैं. पीडीए के लोग बाबा साहब को पूजते हैं. हर समाज के लोग उन्हें भगवान की दृष्टि से देखते हैं. बाबा साहब के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग निंदनीय है. गृहमंत्री जी को अपने शब्द वापस लेना चाहिए.

डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल, अध्यक्ष, डॉ. अम्बेडकर महासभा (Video Credit; ETV Bharat)

अमित शाह के दिए बयान पर संसद से लेकर विधानसभा तक में हंगमा मचा रहा. लखनऊ में भी विधान सभा के शीतकालीन सत्र के दौरान भी अंबेडकर के अपमान को लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया था. जिसकी वजह से विधान सभा सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा था. वहीं सपा के अंबेडकर प्रेम पर विधान परिषद सदस्य और डॉ. अम्बेडकर महासभा के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने ईटीवी भारत से कहा की समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस दोनों ही बाबा साहब की घनघोर विरोधी है. उन्होंने कहा की सपा ने 2012 में अपनी कार्यकाल में बाबा साहब का नाम परियोजनाओं से हटाने का काम किया था और आज ये लोग अंबेडकर की फोटो लेकर चल रहे हैं.

अलीगढ़: जिले में कलेक्ट्रेट पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फोटो जलने का प्रयास किया गया जिसको पुलिस ने रोका, हालांकि इस संबंध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इससे इनकार किया लेकिन एडीएम सिटी ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम अलीगढ़ प्रशासन को ज्ञापन सौपा. जिसमें अमित शाह के इस्तीफा की मांग की गई.

शाहजहांपुर: अंबेडकर पर अमित शाह के दिए बयान के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शाहजहांपुर में भी धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान सपा के सभी पदाधिकारी और पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाना सदर बाजार के खिरनी बाग चौराहे पर पहुंचे. जहां वो चौराहे पर ही धरने पर बैठ गए. इस मौके पर सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के खिलाफ देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जो आपत्तिजनक टिप्पणी की है, उससे पूरे देश का अपमान हुआ है. भाजपा संविधान विरोधी है.

पीलीभीत: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बाबा साहब को लेकर दिए गए बयान के बाद यूपी की राजनीतिक हलचल तेज है. पीलीभीत में भी सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कार्यकर्ता जैसे ही कलेक्ट्रेट की तरफ जाने लगे तभी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई. पुलिस ने 100 से अधिक सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. जिनको पुलिस लाइन ले जाया गया. शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सुबह से ही पार्टी कार्यालय पर एकत्र हो रहे थे प्रदर्शन की आशंका के चलते सुबह से सपा कार्यालय को पुलिस ने भी छावनी में बदल रखा था. सपा के जिला अध्यक्ष जगदेव सिंह ने कहा कि, प्रदर्शन रोकने के लिए बीजेपी पुलिस का इस्तेमाल कर रही है. जगदेव सिंह ने कहा कि पुलिस के दम पर भाजपा विपक्ष की आवाज नहीं दबा पाएगी.

आगरा: जिले में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. शनिवार सुबह करीब 11 बजे पहले कांग्रेसी जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने नारेबाजी की. इसके बाद शनिवार दोपहर करीब सवा बारह बजे सपाई पैदल मार्च करके कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया. सपा के महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि अखिलेश यादव के आदेश पर पैदल मार्च निकाला गया है. बाबा साहेब का अपमान सहन नहीं किया जाएगा.

उन्नाव: जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में अमित शाह की ओर से अंबेडकर पर कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ा विरोध दर्ज किया गया. ज्ञापन में इसे संविधान और लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए गंभीर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं सपा जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने कहा कि अखिलेश यादव के निर्देश पर आगे भी प्रदर्शन किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, यदि गृहमंत्री पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी.

रायबरेली: जिले में शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 'बाबा साहब का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान' के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. सपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि जब तक गृहमंत्री माफी नहीं मांगेंगे या इस्तीफा नहीं देंगे तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा. सपा नेता शशिकांत शर्मा ने कहा कि संसद में सरकार के गृहमंत्री ने हम सबके भगवान जिन्होंने हमें समानता का अधिकार दिया बाबा साहेब का अपमान किया है. गृहमंत्री को बर्खास्त किया जाए. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे

सोनभद्र: जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की. शनिवार को सपा के जिला महासचिव शईद कुरैशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सपाइयों ने गृहमंत्री से माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी से अंबेडकर का अपमान हुआ है, ये संविधान के खिलाफ है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर गृहमंत्री इस्तीफा नहीं देते और माफी नहीं मांगते, तो सपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी. प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे.

फिरोजाबाद: जिले में कांग्रेस के साथ साथ समाजवादी पार्टी भी अंबेडकर के मुद्दे पर केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ हमलावर है. शनिवार को फिरोजाबाद में सपा नेताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा. प्रदर्शन में पूर्व विधायक, पूर्व एमएलसी और सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे. जिलाध्यक्ष शिवराज यादव और पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव ने कहा कि ये प्रदर्शन अखिलेश यादव के निर्देश पर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : मंत्री ओपी राजभर बोले- जो सपा अंबेडकर पार्क को शौचालय बनाने की बात करती थी, वही अब अमित शाह के बयान का विरोध कर रही

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.