मुरादाबाद: मझोला थाना पुलिस ने मोबाइल लूटने वाले गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने मोबाइल की लूट करने वाले 3 मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया है. लुटेरों के पास से लूटे गए मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. तीनों लुटेरे पैदल चलने वाले, मोटरसाइकिल और साइकिल पर चलने वाले राहगीरों को चिड़ीमार तमंचा दिखाकर मोबाईल की लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.
एसपी सिटी अमित आनंद ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र में मोबाईल लूट की घटनाओं को रोकने और मोबाईल लुटेरों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया गया था. इसी अभियान के तहत तीन मोबाईल लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लुटेरों के पास से विवो, सैमसंग, लावा और कई सारे एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए गए. आरोपियों के पास से एक चिड़ीमार तमंचा बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- हम किसी का धर्म, भाषा या जाति नहीं बदलना चाहते: मोहन भागवत
तीनों लुटेरे आकाश कुमार, विवेक और गौरव मझोला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गैंग के अंकित और दो अन्य साथी अभी भी फरार हैं. ये लुटेरे अंधेरे में पैदल, बाइक और साइकिल पर फोन पर बात करने वाले राहगीरों को चिड़ीमार तमंचा दिखाकर मोबाईल लूटकर फरार हो जाते थे. तीनों लुटेरे आपराधिक लोगों के साथ रहकर यह सब लूट का काम करते थे. लूटेरे अपना शौक पूरा करने के लिए मोबाइल की लूट किया करते थे.