मुरादाबाद: जनपद के नागफनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने सिविल डिफेंस की ड्रेस पहनकर कच्ची शराब बेचने वाले दो लोगों यामीन और अनवर को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक एक्टिवा स्कूटी पर हरथला से लाकर थाना नागफनी में कच्ची शराब बेच रहे थे. यामीन का छोटा भाई हसीम सिविल डिफेंस में है.
लॉकडाउन में सिविल डिफेंस वालों की चौराहों पर गली-मोहल्लों में ड्यूटी पर लगी हुए है. इसी बात का फायदा उठाकर सिविल डिफेंस की ड्रेस पहनकर यह दोनों कच्ची शराब लाकर बेच रहे थे.
कच्ची शराब के साथ पकड़े गए यामीन ने बताया कि वह अपने साथी के साथ हरथला से चालीस रुपये में कच्ची शराब लेकर आए थे. पहले कभी शराब लाकर नहीं बेची है. लॉकडाउन होने से पिछले छह दिन से शराब नहीं मिल रही थी. पुलिस की पकड़ में आए दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.