मुरादाबाद: अयोध्या राम जन्म भूमि विवाद पर फैसला आने से पहले पुलिस अलर्ट मोड में है. मुरादाबाद जिले में पुलिस अधिकारी लगातार स्थानीय लोगों के साथ सम्पर्क कर अफवाहों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. साथ ही पुलिसकर्मियों को भी शरारती तत्वों पर नजर रखने के आदेश दिए गए हैं. पुलिस की सक्रियता जांचने के लिए अधिकारी पीआरवी-100 और गश्त में तैनात पुलिसकर्मियों का रिस्पांस टाइम सुधारने में जुटे हैं. दिन के साथ रात में भी पुलिसकर्मियों को अयोध्या मामले को लेकर ब्रीफ किया जा रहा है.
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पीलीकोठी चौराहे पर देर शाम अयोध्या मामले के फैसले को लेकर ब्रीफिंग हुई. संवेदनशील जिलों में शामिल मुरादाबाद में अयोध्या विवाद से पहले पुलिस अलर्ट मोड में है और हर थाना क्षेत्र में शांति समतियों की बैठक कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. पुलिसकर्मी लोगों को अफवाहों से दूर रहने और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करने की सलाह दे रहे हैं. पुलिस की सक्रियता जांचने के लिए मॉक ड्रिल कराई जा रही है. साथ ही पुलिसकर्मियों का रिस्पांस टाइम जांचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी, 30 वांछित अभियुक्तों को भेजा जेल
देर शाम एसपी सिटी अमित कुमार द्वारा शहर क्षेत्र में तैनात पीआरवी-100 को सिविल लाइन क्षेत्र में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए. एसपी सिटी के आदेश के बाद 20 से 25 मिनट में सभी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने पीआरवी-100 में तैनात जवानों को रिस्पांस टाइम सुधारने की चेतावनी दी और अपने क्षेत्र में शरारती तत्वों पर नजर रखने और कोई भी सूचना मिलने पर अधिकारियों को अवगत कराने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले को लेकर इस महीने फैसला आने की संभावना है. लिहाजा सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट रह कर ड्यूटी करने को कहा गया है.