मुरादाबाद: चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमलावर होते हुए कहा कि दुनिया में उसी की बात सुनी जाती है जिसकी बात में दम होती है. जो हमेशा रोता रहता है उसकी कोई नहीं सुनता. पीएम मोदी ने कहा कि हमने जिस नए भारत को बनाने का संकल्प लिया है वह मजबूत भी होगा ,दमदार भी होगा और असरदार भी होगा.
पाकिस्तान पर बरसे पीएम
- पहले पाकिस्तान से आतंकी आते थे और हमला करके चले जाते थे, देश में कांग्रेस की सरकार रोती रहती थी और हाथ में हाथ रखकर उसको देखती रहती थी.
- उरी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा हमने आतंकियो पर सर्जिकल स्ट्राइक करके दुनिया को अपनी ताकत का एहसास हमने करा दिया.
- उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले पर हमने जवाबी हमला करके आतंकियों को दिन में तारे दिखा दिए हैं
- पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा आपको दुबकने वाली सरकार चाहिए या दमदार सरकार चाहिए.
- कांग्रेस की सरकार को रिमोट कंट्रोल वाली सरकार बताते हुए कहा भारत के पास सैटेलाइट मारने वाली तकनीकि थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने वैज्ञानिको को इस पर प्रयोग करने का मौका नहीं दिया.
- साथियों जब इस चौकीदार की सरकार से वैज्ञानिकों ने मिसाइल प्रक्षेपण की इजाजत मांगी, तो हमने उन्हें पूरा मौका दिया. हमने एक साथ कई मिसाइल प्रक्षेपण करके दिखाया.
- पीएम मोदी ने लोगों से कहा क्या सपा-बसपा ने देश को दमदार बनाने की नींव रखी है
- सपा-बसपा ने देश को को मजबूत बनाने के लिए को कोई काम नहीं किया
- कांग्रेस का साथ देने वाली पार्टियों के पास देश को सशक्त बनाने का कोई मजबूत इरादा नहीं है