ETV Bharat / state

रेलवे के बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों में नाराजगी, चौड़ा रास्ता देने की मांग

यूपी के मुरादाबाद में रेलवे की ओर से बनाई जा रही बाउंड्री वाल को लेकर लोगों में नाराजगी है. लोगों का कहना है कि रेलवे बाउंड्री निर्माण के दौरान बहुत कम रास्ता दे रहा है, जो पर्याप्त नहीं है.

रेलवे के बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों में नाराजगी
रेलवे के बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों में नाराजगी
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 3:50 PM IST

मुरादाबादः रेल मंडल में उत्तर रेलवे द्वारा बनाए जा रहे बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों में नाराजगी दिख रही है. कटघर के पास शहर की तकरीबन एक लाख की आबादी रेलवे लाइन के आसपास रहती है. रेलवे को धन हानि न हो और गाड़ियों के संचालन के समय किसी तरह की समस्या न उत्पन्न हो इसे लेकर रेलवे अपनी जमीनों पर एक बाउंड्री वॉल बना रहा है. जिसका नक्शा पहले ही पास करवाया जा चुका है.

आश्वासन के बाद भी हो रहा निर्माण
मीडिया से बात करते हुए कटघर के एक स्थानीय व्यक्ति सत्यम राही ने कहा कि यह बाउंड्री वॉल बनाना हमारे लिए एक समस्या के समान है. बाउंड्री वॉल को लेकर हम लोगों ने जिलाधिकारी व डीआरएम से संपर्क किया था. जिसमें बड़ा रास्ता खोलने की मांग की गई थी. अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया था कि जल्द ही मौका मुआयना कर दोबारा बाउंड्री वॉल के लिए नक्शा पास किया जाएगा. वहीं मांगों को स्वीकार करने का भी आश्वासन दिया था.

कैसे मिलेगी अप्रिय घटना के समय सहायता
स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे ने जिलाधिकारी व डीआरएम की बातों को नजरअंदाज करते हुए मंगलवार को अचानक खुदाई शुरू कर दी. बाउंड्री वॉल बनाने के दौरान केवल 10 फीट का रास्ता ही छोड़ा जा रहा है. इतने कम रास्त में अप्रिय घटना होने पर सहायता के लिए एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नहीं पहुंच पाएगी. लोगों का कहना है कि ऐसे में हमें जान-माल से हाथ धोना पड़ सकता है.

स्थानीय लोगों ने घेरा कार्यालय
कटघर के स्थानीय लोग अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय और डीआरएम ऑफिस भी गए. जहां पर इन्हें एक बार फिर इसी तरह आश्वासन दिया गया कि मामले को देखा जाएगा. फिर भी मौके पर नींव की खुदाई का काम चलता रहा, जिससे बाउंड्री वॉल को जल्द से जल्द बनाया जा सके.

मिल रहा है 10 फिट का रास्ता
नींव की खुदाई के दौरान मौके पर मौजूद एईएन हेडक्वार्टर पीके शर्मा ने बताया कि हम लोग यहां पहले से पारित एक ड्राइंग के हिसाब से रेलवे की हानि को रोकने व ट्रेनों के संचालन के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बाउंड्री वाल का निर्माण करवा रहे हैं. जिसमें आम लोगों के आने-जाने के लिए 10 फीट के रास्ते का प्रावधान किया गया है. वहीं लोगों तक सहायता पहुंचाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह नगर निगम का विषय है.

इस दौरान स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन और मुरादाबाद पुलिस द्वारा अनायास दबाव बनाए जाने और फैसले को बिना उच्च अधिकारियों के सहमति के लागू करने का आरोप भी लगाया है. मूलतः दलित समाज से आने वाले लोगों की यह मलीन बस्ती है.

मुरादाबादः रेल मंडल में उत्तर रेलवे द्वारा बनाए जा रहे बाउंड्री वॉल को लेकर लोगों में नाराजगी दिख रही है. कटघर के पास शहर की तकरीबन एक लाख की आबादी रेलवे लाइन के आसपास रहती है. रेलवे को धन हानि न हो और गाड़ियों के संचालन के समय किसी तरह की समस्या न उत्पन्न हो इसे लेकर रेलवे अपनी जमीनों पर एक बाउंड्री वॉल बना रहा है. जिसका नक्शा पहले ही पास करवाया जा चुका है.

आश्वासन के बाद भी हो रहा निर्माण
मीडिया से बात करते हुए कटघर के एक स्थानीय व्यक्ति सत्यम राही ने कहा कि यह बाउंड्री वॉल बनाना हमारे लिए एक समस्या के समान है. बाउंड्री वॉल को लेकर हम लोगों ने जिलाधिकारी व डीआरएम से संपर्क किया था. जिसमें बड़ा रास्ता खोलने की मांग की गई थी. अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया था कि जल्द ही मौका मुआयना कर दोबारा बाउंड्री वॉल के लिए नक्शा पास किया जाएगा. वहीं मांगों को स्वीकार करने का भी आश्वासन दिया था.

कैसे मिलेगी अप्रिय घटना के समय सहायता
स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे ने जिलाधिकारी व डीआरएम की बातों को नजरअंदाज करते हुए मंगलवार को अचानक खुदाई शुरू कर दी. बाउंड्री वॉल बनाने के दौरान केवल 10 फीट का रास्ता ही छोड़ा जा रहा है. इतने कम रास्त में अप्रिय घटना होने पर सहायता के लिए एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नहीं पहुंच पाएगी. लोगों का कहना है कि ऐसे में हमें जान-माल से हाथ धोना पड़ सकता है.

स्थानीय लोगों ने घेरा कार्यालय
कटघर के स्थानीय लोग अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय और डीआरएम ऑफिस भी गए. जहां पर इन्हें एक बार फिर इसी तरह आश्वासन दिया गया कि मामले को देखा जाएगा. फिर भी मौके पर नींव की खुदाई का काम चलता रहा, जिससे बाउंड्री वॉल को जल्द से जल्द बनाया जा सके.

मिल रहा है 10 फिट का रास्ता
नींव की खुदाई के दौरान मौके पर मौजूद एईएन हेडक्वार्टर पीके शर्मा ने बताया कि हम लोग यहां पहले से पारित एक ड्राइंग के हिसाब से रेलवे की हानि को रोकने व ट्रेनों के संचालन के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बाउंड्री वाल का निर्माण करवा रहे हैं. जिसमें आम लोगों के आने-जाने के लिए 10 फीट के रास्ते का प्रावधान किया गया है. वहीं लोगों तक सहायता पहुंचाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह नगर निगम का विषय है.

इस दौरान स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन और मुरादाबाद पुलिस द्वारा अनायास दबाव बनाए जाने और फैसले को बिना उच्च अधिकारियों के सहमति के लागू करने का आरोप भी लगाया है. मूलतः दलित समाज से आने वाले लोगों की यह मलीन बस्ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.