मुरादाबाद : 3 मई की रात महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में चौकी इंचार्ज को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने निलंबित कर दिया है. ईटीवी भारत ने चौकी इंचार्ज द्वारा महिला के साथ मारपीट करने की खबर को प्रथमिकता से दिखाया था. दरअसल, मास्क चेकिंग के दौरान एक युवक से चौकी इंचार्ज की झड़प हो गयी थी. आरोप है कि युवक अपने आपको बचाने के लिए जब भागा तो चौकी इंचार्ज उसके पीछे पिस्टल लेकर दौड़ पड़े. यह भी आरोप है कि युवक को पकड़ने के लिए युवक के घर दबिश देने गए तो घर के दरवाजे पर खड़ी युवक की बहन के साथ चौकी इंचार्ज ने मारपीट की. मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. महिला आयोग ने भी चिठ्ठी लिखकर एसएसपी से कार्यवाही करने को कहा था.
यह भी पढ़ें : जुए और सट्टे की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर पथराव
क्या है पूरा मामला
आरोप है कि 3 मई को लॉकडाउन में चेकिंग के दौरान बिना मास्क रोके गए एक युवक वसीम की पुलिस ने पहले जमकर पीटा. पिटाई के दौरान युवक के कपड़े तक फट गए. पुलिस से अपने आपको छुड़ाकर भाग रहे युवक के पीछे चौकी इंचार्ज पिस्टल लेकर दौड़ पड़ा. बीच बचाव में आई वसीम की बहन को भी चौकी इंचार्ज मयंक ने धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. भागे युवक की तलाश में जब पुलिस फोर्स उसके घर पहुंची तो दरोगा ने एक बार फिर महिलाओं के साथ मारपीट की. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. पुलिस ने वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. आगे की कार्यवाही सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर करने और मामले की जांच करने की बात कही गयी थी. इसी बीच मारपीट की बात सामने आने पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने चौकी इंचार्ज मयंक गोयल को लाइन हाजिर कर दिया.
वसीम की बहन ने बताई थी आप बीती
वसीम की बहन शाजिया ने बताया कि उसका भाई नमाज पढ़ने गया था. आरोप लगाया कि घर वापस आते समय पुलिस वालों ने उसके साथ मारपीट की. वसीम ने मास्क नहीं लगा रखा था. उसके बाद पिस्टल लेकर उसके पीछे भागते हुए पुलिस घर आयी. सूचना मिलने पर वह भी घर के नीचे आयी तो दरवाजे पर उसे पुलिस ने धक्का दे दिया. आरोप है कि उसके बाद पुलिस ने उसके व उसकी मां के साथ मारपीट की. मारपीट की घटना सीसीटीवी में रिकार्ड है.