मुरादाबाद : कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मुरादाबाद की बिलारी तहसील में संयुक्त किसान महापंचायत शुक्रवार को किसान यूनियन के बैनर तले आयोजित की गई. किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. बिलारी से सपा विधायक भी महापंचायत में शामिल हुए.
'किसान संगठन ने ही सरकार की लगाम कसी है'
महापंचायत में नरेश टिकैत ने कहा कि इस सरकार ने सब को चुप कर दिया लेकिन अगर सरकार पर किसी ने लगाम कसी है, तो वह किसान संगठन ही हैं. उन्होंने कहा कि किसानों पर तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं. केंद्र की सरकार हठधर्मी सरकार है. किसान अगर धीमे पड़ें तो 30 से 40 साल बाद किसान का नाम लेने वाला कोई नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी बहुत कोसेगी. आने वाली पीढ़ी को हमलोग क्या जबाब देंगे. प्रधानमंत्री लोकसभा में किसानों के लिए आन्दोलनजीवी, जमात का शब्द प्रयोग करते हुए हसते हैं. अब कानून बाद में है, लेकिन यह पहले मान-सम्मान की लड़ाई हो गयी है. इस बात को लेकर एक दिन किसानों से माफी मांगनी पड़ेगी प्रधानमंत्री को. इन्होंने हिन्दू-मुस्लिम दंगे करवाए, जिसमें बहुत लोग भावनाओं में बह गए. यह सरकार फिर से दांव चल सकती है. इससे सतर्क रहने की जरूरत है.
'हरियाणा में कुछ और यूपी में कुछ और सुविधा'
नरेश टिकैत ने कहा कि किसान के लिए खेत में गन्ने और बिजली की समस्या बहुत गंभीर है. हरियाणा में किसानों के लिए जो बिजली दर और गन्ने की भुगतान दर है, वही दर यूपी में क्यों नहीं है ? किसानों पर मुकदमे लगवा दिए गए हैं. इस लड़ाई में मनमुटाव मिटाकर आपस में साथ रहना है. उन्होंने कहा कि हमारे साथ कोई भी राजनीतिक पार्टी मंच साझा नहीं कर रही है. सभी राजनीतिक पार्टियां हमारे बीच की ही हैं. पहले किसान है बाद में राजनेता. उन्होंने कहा कि 98 प्रतिशत हिन्दुओं ने भाजपा को वोट दिया था. आज उल्टा हो गया. अब भाजपा के साथ 2 प्रतिशत ही लोग खड़े हैं. प्रधानमंत्री की गुजरात में चली होगी, लेकिन यूपी में गलत हाथ डाल दिया.
प्रधानमंत्री अपने में सुधार करें, अपने बुजुर्गो का कहना मानें. गुजरात में इनकी सरकार की चल गई होगी. यहां यूपी में गलत हाथ डाल दिया. आंदोलन में एक साथ रहो सरकार को झुकना पड़ेगा. हमारे पर भी आरोप लागये गए हैं. आप लोगों की परीक्षा की घड़ी है. सरकार के हाथों आप लोगों को धोखा ही मिलेगा.
-नरेश टिकैत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाकियू