मुरादाबाद: जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में दिसम्बर महीने में हुई बुजुर्ग की हत्या का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग की हत्या उसके गांव के रहने वाले एक युवक ने की थी. दरअसल मृतक बुजुर्ग आरोपी की पत्नी पर बुरी नजर रखता था और इसकी शिकायत महिला ने अपनी पति से की थी जिसके बाद युवक ने हत्या की साजिश रची.
कुंदरकी थाना क्षेत्र के नानपुर गांव में पांच दिसम्बर की रात 60 वर्षीय लाखन सिंह की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी थी. परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई थी जिसके बाद एसएसपी मुरादाबाद ने मामले के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया था. पुलिस ने आज नानपुर गांव के रहने वाले मनोज उर्फ मनोहर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया है साथ ही लाखन सिंह की हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किए है.
पुलिस के मुताबिक लाखन सिंह मनोज उर्फ मनोहर की पत्नी पर बुरी नजर रखता था और उससे कई बार बदसलूकी भी कर चुका था. मनोज की पत्नी ने अपने पति से लाखन सिंह की बदसलूकी की शिकायत की जिसके बाद मनोज लाखन सिंह से बदला लेने का मौका तकाशने लगा. पांच दिसम्बर की रात लाखन सिंह के भतीजे का लगन समारोह था.कार्यक्रम के बाद लाखन सिंह जब अपने घर चला गया तो रात के तीन बजे मनोज उसके घर पर गया और मौका देखकर लाखन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर फरार हो गया.
पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर उसके पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है.पुलिस के मुताबिक लाखन की हत्या मनोज ने अकेले की थी और इसकी जानकारी उसकी पत्नी को भी नहीं थी. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.