मुरादाबाद: ईदगाह क्षेत्र में फॉगिंग करने गए नगर निगम कर्मचारी के साथ मारपीट की गई. मारपीट करने वाले को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया. नगर निगम कर्मचारी ने थाने पहुंचकर मारपीट करने वाले के खिलाफ तहरीर दी. वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहा था नगर निगम कर्मचारी
मुरादाबाद में कोरोना वायरस से बचाव के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच नगर निगम की टीम आबादी वाले इलाकों में जाकर दवाई का छिड़काव कर रही है. बुधवार को शहीद थाना क्षेत्र के मोहल्ले में नगर निगम कर्मचारी आसिफ द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा था. इस दौरान वहां से गुजरते समय फहीम नाम का युवक आया और आसिफ से पूछने लगा कि कौन सी दवाई का छिड़काव कर रहे हो. इसमें दवाई भी है या पानी का छिड़काव कर रहे हो. इसी बात को लेकर फहीम और आसिफ में विवाद हो गया.
पुलिस ने दर्ज की FIR
विवाद इतना बढ़ गया कि फहीम ने आसिफ के साथ मारपीट शुरू कर दी. फहीम ने फॉगिंग करने वाली मशीन का पाइप भी तोड़ दिया. स्थानीय लोगों ने फहीम को मौके पर ही पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस फहीम को पकड़कर थाने ले गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ नगर स्वास्थ अधिकारी, नगर निगम की टीम के साथ थाने पहुंचे. उन्होंने आसिफ से फहीम के खिलाफ तहरीर दिलवाई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ईदगाह क्षेत्र में मशीन से सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहा था. तभी एक व्यक्ति ने आकर मुझसे पूछा कि इसमें दवाई भी है या पानी का छिड़काव कर रहे हो. उसके बाद उसने मेरे साथ मारपीट की और मशीन भी तोड़ दी.
-आसिफ, नगर निगम कर्मचारी