मुरादाबाद: सरकार ने सेहत के लिए नुकसानदायक पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद इसका इस्तेमाल अभी भी जारी है. ताजा मामला जनपद के कमला विहार कॉलोनी का है. यहां नगर निगम की टीम ने छापेमारी में दस कुंतल पॉलिथीन बरामद हुई. एक घर में रखी गई पॉलिथीन को बड़े पैमाने पर हर रोज बाजारों में सप्लाई किया जा रहा था. नगर निगम अधिकारियों ने पॉलिथीन को जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की है.
25 हजार का लगाया जुर्माना
मुखबिर की सूचना पर नगर निगम की टीम ने सुनील कुमार शर्मा नाम के एक पॉलिथीन सप्लायर को पॉलिथीन बेचते पकड़ा और उससे पूछताछ के बाद उसके घर पर छापा मारा. कटघर क्षेत्र स्थित कमला विहार कॉलोनी में पुलिस के साथ पहुंची नगर निगम की टीम ने जब सुनील कुमार के घर पर बना गोदाम देखा तो उनके होश उड़ गए. घर के अंदर बने गोदाम में दस कुंतल से अधिक पॉलिथीन रखी गयी थी. इसको बाजारों में सप्लाई करना था.
पढे़ें- मुरादाबाद: छोटी सी उम्र में किया ये कमाल, नशामुक्ति के लिए गांव-गांव चलाया अभियान
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक शहर में कार्रवाई के बाद पॉलिथीन फैक्ट्रियां चलाने वाले ज्यादातर लोग देहात क्षेत्रों से फैक्टरियों को ऑपरेट कर रहें है. साथ ही स्थानीय स्तर पर रखे सप्लायरों के जरिए बाजारों में सप्लाई कर रहें है. देहात क्षेत्रों में चल रहीं फैक्ट्रियों और गोदामों की जानकारी निगम अधिकारियों को नहीं मिल पा रही. इसके चलते प्रतिबंध के बाद भी बाजारों में पॉलिथीन धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रही है.